World Biggest Door: भारत में अजूबों की कमी नहीं है. यहां कई अजूबे ऐसे हैं, जिन्हें देखकर दुनिया दंग रह जाती है. भारत में मौजूद ताजमहल की गिनती दुनिया के सात अजूबों में होती है. दुनिया का सबसे बड़ा दरवाज भी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में है.
Trending Photos
World Biggest Door: यूपी के फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा का नाम आप सबने सुना होगा. कई लोगों ने इसे देखा भी होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा उत्तर प्रदेश में ही है. दुनिया के सबसे बड़े दरवाजे का नाम बुलंद दरवाजा है. करीब 423 साल पहले बना यह दरवाजा आज भी मजबूती के साथ खड़ा है. इसे देखने के लिए देश-दुनिया से लोग फतेहपुर सीकरी आते हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में है. इस दरवाजे की ऊंचाई 53.63 मीटर है. बुलंद दरवाजे की मोटाई 35 मीटर चौड़ी है. इसे लाल पत्थर से बनाया गया है. खास बात यह है कि आज भी सलामत है. बुलंद दरवाजे की सजावट संगमरमर के पत्थर से की गई है. दरवाजे पर गुंबद और मीनारें बनी हैं.
फतेहपुर सीकरी का दरवाजा
173 फीट ऊंचे इस दरवाजे को देखने देश ही नहीं दुनिया भर से लोग फतेहपुर सीकरी आते हैं. जानकारों के मुताबिक, 1602 में बुलंद दरवाजे का निर्माण मुगल शासक अकबर ने करवाया था. जानकारों के मुताबिक, मुगल शासक अकबर ने गुजरात पर विजय की याद में बनवाया था. बुलंद दरवाजे के पूर्वी तोरण पर आज भी फारसी भाषा में लेख लिखा है, जो अकबर के दक्कन विजय की कहानी बताता है.
दरवाजा बनाने का मकसद
कहा जाता है कि बुलंद दरवाजे को बानने के पीछे अकबर का मकसद समाज में एकता की भावना पहुंचाना था. इस दरवाजे के एक-एक तोरण पर ईसा मसीह से संबंधित बाइबल की कुछ पंक्तियां भी लिखीं हैं. कहा जाता है कि बुलंद दरवाजे को बनने में करीब 12 साल का समय लगा था.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या है! धुरंधरों भी नहीं जानते होंगे कैसे बना यूपी?
यह भी पढ़ें : कितने किलोमीटर में बसा है उत्तर प्रदेश? 4000 साल पुराना इतिहास, देश को दिए 9 प्रधानमंत्री