कहां है यूपी का सबसे महंगा होटल.. एक दिन के किराए में झम्म हो जाएगी पूरे महीने की सैलरी?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2789778

कहां है यूपी का सबसे महंगा होटल.. एक दिन के किराए में झम्म हो जाएगी पूरे महीने की सैलरी?

UP Most expensive hotel: हम घूमने के लिए जाते है और चाहते हैं कि कोई होटल ऐसा मिल जाए जो सभी  सुविधाओं से युक्त हो और बजट भी कम हो...आम आदमी तो यही सोचता है...क्या आप जानते हैं यूपी में एक होटल ऐसा भी है जहां पर रुकने के लिए आपको लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं.

कहां है यूपी का सबसे महंगा होटल.. एक दिन के किराए में झम्म हो जाएगी पूरे महीने की सैलरी?

Most expensive hotel in UP: आप घूमने जाते हैं तो आप सबसे पहले अपना बजट देखते हैं फिर किसी भी होटल का चुनाव करते हैं. अगर हम आपसे कहें, भारत में कुछ ऐसे होटल भी हैं जहां रुकने के लिए आपकी पूरी कमाई भी कम पड़ सकती है तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही एक होटल यूपी में है. जी हां, हम बात कर रहे हैं आगरा की. ओबेरॉय अमरविलास होटल (Oberoi Amarvilas Hotel) सबसे महंगा और प्रसिद्ध होटल माना जाता है. यह होटल ताजमहल से सिर्फ 600 मीटर की दूरी पर है. आइए जानते हैं इस होटल के बारे में.

ओबेरॉय अमरविलास होटल
ओबेरॉय अमरविलास होटल उत्तर प्रदेश में सबसे महंगे होटलों में से एक है. ये होटल अपनी शानदार वास्तुकला, सुविधाओं के लिए जाना जाता है. खास बात है कि  ये ताजमहल के पास ही है. उत्तर प्रदेश में अन्य बड़े और अच्छे होटल भी हैं, जैसे कि हयात रीजेंसी जो  लखनऊ  में है पर आगरा के इस होटल की बात ही कुछ और है. 

जानें कितना है किराया (Know how much is the fare)
अगर आप होटल अमरविलास में ठहरने की सोच रहे हैं तो बता दें कि यहां किंग साइज बेड वाला प्रीमियर रूप का किराया 40,000 रुपये से शुरू होता है. इस होटल की बालकनी से आप ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. इस होटल के आसपास की हवा धूल और प्रदूषण से काफी दूर  है.

हर इवेंट के लिए शानदार सुइट
होटल में हर तरह के इवेंट के लिए शानदार सुइट है, आप यहां हाई लेवल समिट कर सकते हैं, वेडिंग या सगाई की पार्टी कर सकते हैं. आपको बता दें, इस तरह के ओकेजन भी यहां करवाए जाते हैं. 

क्या -क्या है होटल में...
किंग साइज बेड और यहां से बाहर का नजारा गजब का खूबसूरत है. यहां के पूल का पानी मौसम के हिसाब से रहता है. होटल में फाउंटेन, सीढीदार लॉन और मंडप इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. होटल में एक फिटनेस सेंटर, ओपन-एयर स्विमिंग पूल, और हर तरह की फैसिलिटी से घिरा ओबेरॉय स्पा उपलब्ध है. इन सुइट्स में एक किंग-साइज बेडरूम, एक बड़ा लिविंग एरिया, एक बड़ा बाथरूम एरिया और एक डाइनिंग एरिया है.  इनमें एक प्राइवेट बटलर डोर भी है. इसकी कीमत करीब 350,000 से ज्यादा हो सकती है.

मुगल शैली के हाथ से बने फर्नीचर
प्रीमियर रूम्स में मुगल शैली के हाथ से बने फर्नीचर हैं. इन खूबसूरत कमरों में किंग-साइज़ या ट्विन बेड, एक संगमरमर का बाथरूम और फर्नीचर शामिल है, जहां से ताजमहल भी दिखाई देता है. बात करें रूम्स की कीमत की तो ये करीब 42 हजार से शुरू होती है. एक और स्पेशियस रूम जो कि प्रीमियर रूम है, जिसमें 42 वर्ग मीटर वाले रूम के साथ आपको एक बालकनी भी मिलेगी. ओबेरॉय कोहिनूर सुइट में सफेद संगमरमर के हाथी, सोने के गुंबद वाली छतें, मिरर वाली दीवारें और मुगल महल डिजाइन के साथ संगमरमर के स्तंभ शामिल हैं. कीमत है 1,100,000 रुपये.

कैसे पहुंचे
आप ओबरॉय अमरविलास होटल सड़क मार्ग, फ्लाइट और ट्रेन द्वारा आराम से जा सकते हैं. वहीं ओबरॉय अमरविलास आगरा के पास का एयरपोर्ट, आगरा एयरपोर्ट है. वहीं यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन ओबरॉय अमरविलास के पास का रेलवे स्टेशन है.  ईदगाह बस स्टैंड पास का बस स्टैंड है.

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

यूपी में लीजिए गोवा जैसी बोटिंग का मजा, पानी की लहरों के बीच पैरासेलिंग,जेट स्की और एडवेंचर स्‍पोर्ट का मजा
 

 

Trending news

;