हाथरस: एक दुल्हन ने हाथरस में फेरों के बीच शादी करने से साफ इनकार कर दिया. कहा जा रहा है कि जिस युवक के साथ दुल्हन फेरे ले रही थी वो एक शराबी है. फेरों के समय भी उसने शराब पी हुई थी. दूल्हे की ऐसी हालत देखकर दुल्हन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद काफी बवाल शुरू हो गया. काफी देर तक जब मामले को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया तो बारात बिना शादी किए और बिना दुल्हन के ही लौट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारातियों का स्वागत 
बता दें कि हाथरस जिले के तहसील सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला नवल निवासी युवक जितेंद्र (28) की शादी भावना पुत्री छोटे लाल निवासी पचोखरा फिरोजाबाद के साथ तय हुई थी. 23 नवंबर यानी शुक्रवार के दिन दोनों की शादी होनी थी. कल दुल्हा पक्ष बारात लेकर आया था और शादी समारोह सादाबाद के मुरसान रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था. वैसे तो सबकुछ सही चल रहा था और बारातियों का स्वागत भी अच्छे से किया गया. 


जयमाला कार्यक्रम
जयमाला कार्यक्रम भी अच्छे से हुआ इसके बाद शादी की रस्में शुरू होनी थीं. दुल्हा और दुल्हन को फेरे लेने के लिए मंडप में लाया गया, फेरे भी होने लगे लेकिन तीन फेरे होने के बाद दुल्हन को यह पता चला कि दुल्हा शराबी है और उसने शादी के समय भी शराब पी हुई थी. तीन फेरे लेने के बाद दुल्हन ने आगे के फेरे लेने से इनकार कर दिया और शादी न करने की ठानी. 


दुल्हन ने ठाना
हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने दुल्हन को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन दुल्हन ने ठान लिया था कि उसे उस शख्स से शादी हीं करनी है. लड़की का कहना है किउसे पता चला है कि उसका होने वाला पति शराबी है और उसके पिता से 15 लाख रुपये दहेज के रूप में मांगा जा रहा है. जिसके कारण वह शादी नहीं कर रही है. लड़की ने कहा है कि शराबी पति के साथ मैं नहीं रह सकती हूं. मेरी शादी दो महीने पहले तय हुई थी. पहले से हमें मालूम नहीं था कि ये शराबी है. मालूम होता तो पहले ही मना कर देती.


और पढ़ें- Varanasi News: देव दीपावली के लिए देना पड़ रहा है तीन गुना बढ़ा हुआ विमान किराया, विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है काशी 


और पढ़ें- UP Electricity: पांच माह में 90 प्रतिशत घटे बिजली चोरी के मामले, दबा दिए गए हजारों मामले को लेकर जांच की मांग 


Uttarkashi tunnel accident: रेस्क्यू टीम पहुंची सुरंग के ऊपर, टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अब होगी वर्टिकल ड्रिलिंग