Agra News: अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन, देशभर से 100 से अधिक चिकित्सक और विशेषज्ञ लेंगे भाग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2684981

Agra News: अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन, देशभर से 100 से अधिक चिकित्सक और विशेषज्ञ लेंगे भाग

Agra Latest News: उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 100 से अधिक चिकित्सक और विशेषज्ञ भाग लेंगे. आइए जानते हैं इस आयोजन के बारे में विस्तार से....

International AYUSH Conclave
International AYUSH Conclave

Agra Hindi News: अंतरराष्ट्रीय आयुष कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 4 से 6 अप्रैल तक होटल सऊरा (क्लब महिंद्रा) आगरा में किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन सिविक सर्विसेज द्वारा किया जा रहा है और इसे ईज़ केयर – योर वेलनेस पार्टनर (एस्सेल ग्रुप कंपनी) का सहयोग प्राप्त है.

आयुष चिकित्सा के 100 से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक प्रसिद्ध आयुष चिकित्सक और विशेषज्ञ भाग लेंगे. यह मंच आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में ज्ञान-विनिमय, व्यावसायिक पहचान और सहयोग को बढ़ावा देने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.

डायबिटीज और उपचार पर विशेष सत्र

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डायबिटीज और उसके आयुष उपचार पर गहन चर्चा होगी. इस दौरान नवीनतम शोध, उन्नत उपचार विधियों और समग्र स्वास्थ्य देखभाल दृष्टिकोण पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.

चिकित्सकों का होगा सम्मान

कार्यक्रम में एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुष क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले चिकित्सकों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाएगा. इसका उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना तथा आयुष चिकित्सकों के पेशेवर नेटवर्क को मजबूत करना है.

वैश्विक स्तर पर बढ़ रही आयुष चिकित्सा की रुचि

आयुष चिकित्सा और समग्र स्वास्थ्य देखभाल की ओर वैश्विक रुचि बढ़ने के साथ, यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन साबित हो सकता है. यह कार्यक्रम आयुष चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए नए विचारों और शोधों का आदान-प्रदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा.

और पढे़ं: हिन्दू कैलेंडर से होगा सरकारी कामकाज, गजट-नोटिफिकेशन से लेकर दस्तावेजों तक विक्रम संवत और हिंदू नव वर्ष का माह लिखना अनिवार्य

Trending news

;