Agra News: पीएम - सीएम की संविदाकर्मी रोजगार योजना को आगरा में निगम अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. निगम में 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये देकर नौकरी दिलाने ऑडियो वायरल हुआ है.
Trending Photos
कपिल अग्रवाल/आगरा: प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है. रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन आगरा में निगम अधिकारी ही सरकार का नाम खराब कर रहे हैं और रोजगार योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं.
सामान की तरह बेची जा रही नौकरियां
आगरा नगर निगम में आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरी के लिए मोटी रकम मांगी जा रही है. नौकरी के लिए रिश्वत मांगने का एक तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ है. यह ऑडियो एक निगम के कर्मचारी और तथाकथित कर्मचारी नेता का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए एक लाख पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है. खुद को मेयर का तथाकथित रिश्तेदार बताने वाला कर्मचारी नेता यह मोटी रकम मांग रहा है. कहा जा रहा है कि यह रकम नौकरी के लिए निगम के एक बड़ी अधिकारी को जाएगी. कहा जा रहा है कि जल्द ही 15 कर्मचारियों की भर्ती कर उनकी लिस्ट मेयर को दी जाएगी. लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए भी 20-30 हजार रुपये लिये जा रहे हैं.
नौकरी के लिए बाइक गिरवी रखने की बात
वायरल ऑडियो में एक शख्श सफाई कर्मचारी की नौकरी पाने के लिए रकम देने में असमर्थता जताता है और अपनी बाइक गिरवी रखने की बात कह रहा है. मोटी रिश्वत के बदले संविदा पर नौकरी दिलाने के पीछे किसी वाहन यूनियन से जुड़े कर्मचारी नेता का नाम सामने आ रहा है.
आगरा मेयर ने कही उच्च स्तरीय जांच की बात
वहीं जब इस वायरल ऑडियो की बात आगरा मेयर हेमलता दिवाकर तक पहुंची तो उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार की बात सामने आई हो. इससे पूर्व भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं.
नगर निगम में नौकरी के बदले घूसखोरी
सफाईकर्मी की नौकरी के लिए मांगे डेढ लाख
नेता ने मेयर का नाम भी घसीटा #JobScam #BribeForJob #SanitationWorker #MayorAllegations #ZeeUPUK @anchalkadyan07 pic.twitter.com/9DQo4JxgSH— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 7, 2025
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: रविकिशन जी के पास बहुत पैसा... सीएम योगी ने गोरखपुर सांसद पर फिर ली चुटकी, जानिये पहले कब-कब ऐसा हुआ
ये भी पढ़ें: यूपी का ये आर्मी सेंटर निकला फर्जी, सच पता चला तो खिसक गई पैरों तले जमीन, 400 लोग से 12 करोड़ की ठगी