Red Alert in Uttar Pradesh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है. बॉर्डर पर जंग की शुरुआत होते ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के कई जिलों में मजबूत सुरक्षा घेरा है. अफसर सड़कों पर उतरे हुए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Red Alert in Uttar Pradesh: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. जहां भारत ने एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. तो वहीं पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है. फिर भारत भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरे यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. हालात को देखते हुए सघन निगरानी की जा रही है.
चप्पे-चप्पे पर है नजर
भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की. जिसके बाद सफेद इमारत ताजमहल की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है. ताजमहल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और विशेष संघन चेकिंग अभियान चल रहा है. ताजमहल की सुरक्षा में लगे वॉच टावर लगातार निगरानी कर रहे हैं, फील्ड यूनिट एक्टिव है, बुलेट प्रूफ यूनिट को एक्टिव किया गया है. साथ ही हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है और होटल में चेकिंग की जा रही है. पुलिस की लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध की जानकारी तत्काल पुलिस को दे.
वाराणसी के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
ताजमहल के येलो जॉन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ताजमहल की सुरक्षा में 9 चेकिंग बैरियर, 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे, 6 वॉच टॉवर तैनात हैं. वहीं, वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, वहीं यात्रियों और उनके सामान की गहनता से जांच की जा रही है. यात्रियों को पांच स्तरीय सुरक्षा जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही विमान में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा टर्मिनल भवन में विजिटर एंट्री पास जारी करने पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है.
मुरादाबाद में सुरक्षा का अलर्ट
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कई इलाकों में फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग की. यहां सभी अधिकारी सुरक्षा कारणों से सड़कों पर उतरे हैं. कई इलाकों में फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. एसपी सिटी ने कई इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम परखे. एसपी सिटी ने बताया कि वैसे तो नॉर्मल पेट्रोलिंग है, लेकिन बॉर्डर के हालातों को लेकर अलर्ट जारी है. ताकि, लोग पैनिक ना करें.
सड़कों पर उतरे पुलिस ऑफिसर
गुरुवार आधी रात मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा पूरे अमले के साथ सड़क पर उतरे. तमाम क्षेत्रों में अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि जिले में पूरी तरह से पुलिस एक्टिव मोड में है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करता पाया गया तो सख्ती से ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.