आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर 14 किलोमीटर लंबा है. जिसमें कुल 13 स्टेशन होंगे. इनमें 6 एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे. जबकि दूसरा कॉरिडोर 15.4 किलोमीटर लंबा है. जो आगरा कैंट से कालिंदी बिहार तक होगा. इसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे. कॉरिडोर एमजी रोड से गुजरेगा.
दोनों कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने जुलाई 2025 तक आईएसबीटी तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
आरबीएस, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज में अंडर ग्राउंड स्टेशन बन रहे हैं. जिनका काम लगभग पूरा हो चुका है.यहां फिनिशिंग का काम चल रहा है. जबकि एलिवेटेड आईएसबीटी पर काम तेजी से जारी है. कॉरिडोर भी लगभग पूरा होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की योजना है. स्टेशन बंद होने पर भी यह एफओबी चालू रहेंगे. अभी लोग ग्रिल फांदकर हाईवे पार करते हैं. जिससे हादसों का डर बना रहता है.
ये फुट ओवर ब्रिज हाईवे के तीन एलिवेटेड स्टेशनों पर बनाए जाएंगे. जिनमें आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा शामिल है. इससे हाईवे के दोनों ओर से आवाजाही आसान होगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.