Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2694511
photoDetails0hindi

Agra Master Plan-2031: आगरा में बसेगा नया शहर, ताजनगरी में होंगी ऊंची ऊंची इमारतें, मास्टरप्लान को मिली मंजूरी

आगरा विकास प्राधिकरण की ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में प्रस्तावित टाउनशिप अटल पुरम और इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित योजनाओं का काम रफ्तार पकड़ने वाला है. पढ़िए पूरी डिटेल...

1/8

Agra Master Plan-2031: आगरा के मास्टर प्लान-2031 का रास्ता साफ हो गया है. योगी सरकार ने इस मास्टर प्लान को हरी झंडी दिखा दी है. जिससे शहर के विकास का रास्ता खुलेगा. 

ककुआ-भांडई

2/8
ककुआ-भांडई

एडीए की ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में प्रस्तावित टाउनशिप अटल पुरम और इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित योजनाओं का काम रफ्तार पकड़ेगा.

मास्टर प्लान को मंजूरी

3/8
मास्टर प्लान को मंजूरी

बिल्डर्स की आवासीय योजनाओं को भी मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने से विकास को पंख लगेंगे. हालांकि, 2031 को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए मास्टर प्लान के चार साल बीत गए हैं.

शासकीय तकनीकी समिति

4/8
शासकीय तकनीकी समिति

एडीए ने जो मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट तैयार किए हैं, उन पर शहरी आवास एवं नियोजन विभाग की आपत्तियों के निस्तारण और सुझावों को शामिल किया गया था. इसके बाद 10 मार्च को शासकीय तकनीकी समिति के सामने प्रस्तुत किया गया.

आगरा मास्टर प्लान-2031

5/8
आगरा मास्टर प्लान-2031

समिति के अनुमोदन के बाद मास्टर प्लान के स्वीकृत होने की उम्मीद बंधी थी. 31 मार्च तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बचे हुए सभी जिलों के मास्टर प्लान स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे. लखनऊ में सोमवार को आगरा के मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी मिल गई. 

बोर्ड मीटिंग

6/8
बोर्ड मीटिंग

एडीए को अब मास्टर प्लान का प्रकाशन कराने के साथ ही बोर्ड मीटिंग के जरिए उसे अंगीकृत करना होगा. मास्टर प्लान स्वीकृत होते ही एडीए की ओर से ककुआ-भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में बनाई जाने वाली टाउनशिप अटल पुरम का काम रफ्तार पकड़ेगा.

टाउनशिप का विकास

7/8
टाउनशिप का विकास

एडीए टाउनशिप के विकास को अब यूपी रेरा में पंजीकरण कराने को आवेदन कर सकेगा. यहां कृषि भूमि का भू-उपयोग आवासीय व निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव के पास भू-उपयोग में हरित क्षेत्र कम किए जाने से वहां विकास का पहिया घूमेगा.

आवासीय योजनाओं को गति

8/8
आवासीय योजनाओं को गति

इनर रिंग रोड के पास रायपुर रहनकलां में एडीए की ग्रेटर आगरा विकसित करने की योजना परवान चढ़ेगी. शहर के आउटर में बिल्डर्स की आवासीय योजनाओं को भी गति मिलेगी.

;