Agra Master Plan-2031: आगरा के मास्टर प्लान-2031 का रास्ता साफ हो गया है. योगी सरकार ने इस मास्टर प्लान को हरी झंडी दिखा दी है. जिससे शहर के विकास का रास्ता खुलेगा.
एडीए की ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में प्रस्तावित टाउनशिप अटल पुरम और इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित योजनाओं का काम रफ्तार पकड़ेगा.
बिल्डर्स की आवासीय योजनाओं को भी मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने से विकास को पंख लगेंगे. हालांकि, 2031 को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए मास्टर प्लान के चार साल बीत गए हैं.
एडीए ने जो मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट तैयार किए हैं, उन पर शहरी आवास एवं नियोजन विभाग की आपत्तियों के निस्तारण और सुझावों को शामिल किया गया था. इसके बाद 10 मार्च को शासकीय तकनीकी समिति के सामने प्रस्तुत किया गया.
समिति के अनुमोदन के बाद मास्टर प्लान के स्वीकृत होने की उम्मीद बंधी थी. 31 मार्च तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बचे हुए सभी जिलों के मास्टर प्लान स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे. लखनऊ में सोमवार को आगरा के मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी मिल गई.
एडीए को अब मास्टर प्लान का प्रकाशन कराने के साथ ही बोर्ड मीटिंग के जरिए उसे अंगीकृत करना होगा. मास्टर प्लान स्वीकृत होते ही एडीए की ओर से ककुआ-भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में बनाई जाने वाली टाउनशिप अटल पुरम का काम रफ्तार पकड़ेगा.
एडीए टाउनशिप के विकास को अब यूपी रेरा में पंजीकरण कराने को आवेदन कर सकेगा. यहां कृषि भूमि का भू-उपयोग आवासीय व निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव के पास भू-उपयोग में हरित क्षेत्र कम किए जाने से वहां विकास का पहिया घूमेगा.
इनर रिंग रोड के पास रायपुर रहनकलां में एडीए की ग्रेटर आगरा विकसित करने की योजना परवान चढ़ेगी. शहर के आउटर में बिल्डर्स की आवासीय योजनाओं को भी गति मिलेगी.