Agra News: आगरा के रघुनाथपुरा के रहने वाले रिटायर प्रिंसिपल की पत्नी का निधन पिछले महीने हो गया था. पत्नी के निधन के बाद रिटायर प्रिंसिपल घर में अकेले ही रह रहे थे.
Trending Photos
कपिल अग्रवाल/आगरा: यूपी के आगरा में रिटायर प्रिंसिपल का शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया. शव के पास नोटों की गड्डी पास मिली. पिछले महीने ही रिटायर प्रिंसिपल की पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद रिटायर प्रिंसिपल घर पर अकेले ही रह रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
पत्नी के निधन के बाद घर में अकेले रह रहे थे रिटायर प्रिंसिपल
दरअसल, आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के रघुनाथपुरा निवासी राम अवतार शर्मा प्रिंसिपल से रिटायर थे. बीते महीने अप्रैल में उनकी पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद से वह घर में अकेले ही रह रहे थे. शुक्रवार सुबह उनका शव घर में रखी चारपाई में मिला. घर के दरवाजे खुले हुए थे.
100 और 500 के नोट बिखरा मिला
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस के मुताबिक, रिटायर प्रिंसिपल के शव के 100 और 500 रुपये के नोट बिखरे मिले. उनकी मौत कैसे हुई है, ये शुरुआती जांच में स्पष्टट नहीं हो सका है. पुलिस को आशंका है कि हार्ट अटैक से मौत हो सकती है.
बेटे ने अनहोनी की आशंका जताई
पूछताछ में पता चला कि राम अवतार के दो बेटे हैं. एक बेटे का नाम सुनील और दूसरे बेटे का नाम प्रवीन है. दोनों घर से अलग रहते हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि राम अवतार गुरुवार रात तक ठीक थे और हृदय गति रुकने से मौत हो सकती है. वहीं, बेटे ने अनहोनी की आशंका जाताते हुए पोस्टमार्टम कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : AGRA में मॉक ड्रिल पर बड़ा अपडेट, यहां जानें कैसी है युद्ध की तैयारी, कितने बजे होगा ब्लैकआउट?