आगरा में चाय बेचने वाला निकला 'करोड़पति', बैंक मैनेजर का खुलासा, 10 रुपये की चाय से कैसे कमाए करोड़ों
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688965

आगरा में चाय बेचने वाला निकला 'करोड़पति', बैंक मैनेजर का खुलासा, 10 रुपये की चाय से कैसे कमाए करोड़ों

Agra Latest News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर चाय बेचने वाले के बैंक खाते से करोड़ों का लेनदेन का खुलासा हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि जब चाय वाले को इस बात का पता चला तो वह भी हैरान हो गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला... 

Agra News (AI Photo)
Agra News (AI Photo)

Agra Hindi News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चाय विक्रेता करोड़पति निकला. उसके बैंक खाते में करोड़ों रुपये का लेनदेन देखकर बैंक मैनेजर भी हैरान रह गए. दस रुपये की चाय बेचने वाले के बैंक खाते में बड़े पैमाने पर लेनदेन हो रहे थे. जब उन्होंने खाताधारक से संपर्क किया, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वह इस लेनदेन से बिल्कुल अनजान था. मामला सामने आते ही पीड़ित दुकानदार ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

अच्छी कमाई का झांसा देकर खुलवाया बैंक खाता
ट्रांसयमुना कॉलोनी के काव्य कुंज निवासी लोकेश कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पहले वह एक कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन फिर चाय की दुकान खोल ली. एक साल पहले, उनकी मुलाकात आवास विकास सेक्टर-15 निवासी सुरेंद्र पाल सिंह से हुई. सुरेंद्र ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो से जुड़कर अच्छी कमाई करने का लालच दिया.

इसके बाद, सुरेंद्र अपने दोस्त सैफ अली के साथ आया और कहा कि ऑनलाइन काम के लिए बैंक खाता खोलना जरूरी है. उसने लोकेश की आईडी पर एक सिम कार्ड लिया और केनरा बैंक में खाता खुलवाया. फिर पासबुक और सिमकार्ड यह कहकर अपने पास रख लिए कि आगे इनकी जरूरत पड़ेगी.

बैंक मैनेजर ने खोली पोल
कुछ महीनों बाद, 3 मार्च को बैंक मैनेजर ने जब लोकेश से संपर्क किया, तो उसे अपने खाते में हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली. यह सुनकर वह हैरान रह गया और तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को इसकी सूचना दी.

जांच में आया एक और मामला सामने
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान एक और मामला सामने आया है. कमला नगर निवासी अभिषेक अग्रवाल के नाम पर भी लोन दिलाने के बहाने खाता खुलवाया गया और उसमें भी करोड़ों का लेनदेन किया गया. पुलिस ने बैंक से सभी जरूरी दस्तावेज और लेनदेन की डिटेल मांगी है.

और पढे़ं: यूपी में चल रहा था फर्जी मार्कशीट का कारखाना, 10वीं-12वीं से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री, 20 हजार से ढाई लाख तक था रेट

कलियुग की सावित्री ने पति को यमराज से बचाया, जहरीले नाग ने डंसा तो चूस लिया सांप का जहर

Trending news

;