Hapur News: हापुड़ के शिवपुरी मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक सांड छत पर चढ़ गया. सांड को नीचे उतारने के लिए नगर पालिका की टीम को बुलाना पड़ा. घंटों मशक्कत के बाद सांड नीचे उतरा गया.
Trending Photos
Hapur News: हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सांड घर के रास्ते छत पर चढ़ गया. सांड को छत पर देखकर आसपास के लोगों ने उसे उतारने की कोशिश, हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही. इसके बाद इसकी जानकारी नगर पालिका को दी गई. सूचना पर पहुंचे नगर पालिका के अधिकारियों ने सांड को नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. घंटों मशक्कत के बाद जब सांड नहीं उतरा तो क्रेन बुलानी पड़ी.
मंगलवार सुबह अचानक छत पर चढ़ गया सांड
दरअसल, शिवपुरी मोहल्ले में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे कुछ लोगों ने एक सांड को मकान के छत पर चढ़ता देख तो शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की आवाज सुनकर सांड मकान की छत तक पहुंच गया. छत पर सांड चढ़ा देखकर स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किया, घंटों मशक्कत के बाद भी जब सांड नहीं उतरा तो नगर पालिका को सूचना दी गई.
नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलानी पड़ी क्रेन
नगर पालिका के कर्मचारियों ने सांड को उतारने के लिए बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि सांड नहीं उतर सका. इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों को क्रेन बुलानी पड़ गई. काफी देर बाद क्रेन की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा गया. क्रेन से सांड को छत से उतारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि जिले में आवारा पशुओं का आतंक काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से आवारा पशु न सिर्फ सड़कों पर आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं, बल्कि लोगों को भी काफी चोट पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें : Saand ka Video: घर की छत पर चढ़ा सांड, मचाया कोहराम, उतारने को बुलानी पड़ी क्रेन, देखें हापुड़ का वीडियो
यह भी पढ़ें : तंदूरी रोटी में थूकते दिखा ढाबा कर्मी, कैमरे में कैद गंदी करतूत, नाज होटल पर पड़ा छापा