Mathura Latest News: मथुरा से एक आजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हा सेहरा फेंककर चला गया. इस घटना के बाद पूरे ब्लाक में चर्चा का विषय बन चुका है. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है......
Trending Photos
Mathura Hindi News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सामूहिक विवाह समारोह में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक दूल्हा सेहरा फेंककर कार्यक्रम स्थल से नाराज होकर चला गया. दुल्हन भी उसके पीछे-पीछे चली गई. बताया जाता है कि लड़की के परिवार वालों ने धूमधाम से शादी की बात कही थी, लेकिन जब सामूहिक विवाह समारोह में ऐसे इंतजाम दूल्हे ने देखे तो वो बिफर पड़ा और पगड़ी फेंककर चला गया. सैकड़ों लोगों के बीच दूल्हे की इस हरकत से सभी लोग अवाक रह गए. उसे समझाने बुझाने की बहुत कोशिश की गई. सामूहिक विवाह समारोह में तमाम अन्य जोड़े और उनके परिवार वाले भी शादी करने के लिए इकट्ठा हुए थे.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला फरह ब्लॉक के सभागार मंगलवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का है. जहां पर परखम गांव की एक युवती का विवाह बरसाना निवासी युवक से जून में तय हुआ था. युवती के पिता का आरोप है कि ब्लॉक अधिकारियों ने उन्हें निजी तौर पर विवाह कराने और सरकारी योजना के तहत लाभ देने का वादा किया था. लेकिन जब दूल्हा-दुल्हन समारोह स्थल पर पहुंचे तो वहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें कई अन्य जोड़े भी विवाह बंधन में बंध रहे थे. यह देख दूल्हा नाराज हो गया और गुस्से में सेहरा फेंककर वहां से चला गया. दुल्हन भी उसके पीछे चली गई.
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए बरगलाया और जानबूझकर अपमानित किया. हालांकि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. सामूहिक विवाह समारोह में पहले भी ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं. कई बार तो अफसरों की मिलीभगत से शादीशुदा लोगों का भी विवाह कराने की बात सामने आ चुकी है. कई बार सामूहिक विवाह में मिलने वाले उपहारों के भी घटिया पाए जाने की शिकायत मिली है. सीएम योगी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गहन सत्यापन के बाद ही आयोजन कराने का निर्देश दिया है.
और पढे़ं: नौ महिलाओं का इकलौता पति, प्यार-शादी फिर धोखा, गोरखपुर-वाराणसी से लखनऊ तक मिलीं दुल्हनों ने खोला राज