Hardoi News: हरदोई में पत्नी के प्रेम संबंधों के चलते गुस्साए पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले से रिश्तों की एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. अवैध संबंधों से खफा पति ने प्रेमी के घर पहुंचकर अपनी ही पत्नी की दांतों से नाक काट ली. इसके बाद महिला के प्रेमी ने कटी हुई नाक एक डिब्बी में रखकर थाने में शिकायत की.
पत्नी का गांव के युवक से ही प्रेम संबंध
पूरा मामला हरियावा थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव का है. यहां के निवासी रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही युवक सुशील कुमार के साथ बीते 10 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार को पूजा, पति से नाराज होकर अपने प्रेमी सुशील के घर पहुंच गई. इसकी भनक लगते ही रामखेलावन भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गया.
प्रेमी के घर में दिया घटना को अंजाम
प्रेमी के घर पहुंचकर पति ने पहले पत्नी को समझाने की कोशिश की और घर चलने की गुजारिश की. लेकिन जब पूजा ने वापस लौटने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर पति ने सबके सामने अपनी पत्नी की दांतों से नाक काट डाली.
पुलिस ने किया आरोपी पति गिरफ्तार
घटना के बाद प्रेमी सुशील कुमार ने महिला की कटी हुई नाक को एक डिब्बे में रखकर सीधे थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी पूजा का आरोप
गंभीर रूप से घायल पूजा को पहले हरदोई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पूजा देवी ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं. उसका आरोप है कि पति उसे लंबे समय से प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर वह प्रेमी के घर चली गई थी.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है.