जहर से नहीं हारा हौसला: नाग को मारकर सबूत के तौर पर अस्पताल ले पहुंचा किसान, देखकर डॉक्टर भी हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2801105

जहर से नहीं हारा हौसला: नाग को मारकर सबूत के तौर पर अस्पताल ले पहुंचा किसान, देखकर डॉक्टर भी हैरान

Shahjahanpur News: ये रहा सबूत... डॉ. को सांप दिखाते हुए बोला, इसे अपने पास रखो और इलाज शुरू कर दो... यह घटना है शाहजहांपुर की जहां एक किसान को एक नाग ने काट लिया तो वो उसे मारकर सीधा अस्पताल पहुंच गया.

जहर से नहीं हारा हौसला: नाग को मारकर सबूत के तौर पर अस्पताल ले पहुंचा किसान, देखकर डॉक्टर भी हैरान

शिव कुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने डॉक्टरों से लेकर ग्रामीणों तक को हैरान कर दिया. यहां एक किसान को जब जहरीले नाग ने डस लिया, तो उसने डरने की बजाय साहस का परिचय देते हुए सांप को मार डाला और उसे सबूत के तौर पर लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गया.

नाग ने कैसे काटा
घटना थाना कांट क्षेत्र के नवादा गोटिया गांव की है. यहां रहने वाले किसान मुमताज अली अपने आम के बाग की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक एक काला नाग उनके पैर से लिपट गया. जैसे ही मुमताज ने उसे हटाने की कोशिश की, नाग ने उनके पैर में डंस लिया. डंसते ही सांप बिल की ओर भागने लगा, लेकिन मुमताज ने तुरंत उसकी पूंछ पकड़कर बाहर खींचा और लाठी से पीट-पीटकर सांप को मार डाला.

नाग को थैले में लेकर अस्पताल पहुंचा किसान
इतना ही नहीं, मुमताज ने मृत सांप को एक थैले में रखा और बिना देर किए सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. अस्पताल में पहुंचते ही उन्होंने थैला डॉक्टर की टेबल पर रखते हुए कहा, "डॉक्टर साहब, यही है जिसने मुझे काटा है. इसे अपने पास रख लो और इलाज शुरू करो." नाग को देखकर अस्पताल स्टाफ भी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया.

ये भी पढ़ें: ये क्या हो रहा साहब, मैं जिंदा हूं, जल्दी पोस्टमॉर्टम रुकवाइए... थाने पहुंचा युवक, पुलिस भी रह गई दंग

किसान की स्थित खतरे से बाहर
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. मेराज आलम के मुताबिक, मुमताज की स्थिति अब खतरे से बाहर है और इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि सांप के काटने पर घबराहट ही कई बार मौत की वजह बनती है, लेकिन मुमताज का आत्मविश्वास, हौसले और तुरंत अस्पताल आने से उसकी जान बच गई.

जहर से नहीं डर से हार जाता है इंसान!
अस्पताल में मरे हुए नाग और साहसी किसान को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग मुमताज की बहादुरी की मिसाल दे रहे हैं. उनकी सूझबूझ और हिम्मत ने यह साबित कर दिया कि जहर से नहीं, डर से हार होती है.

ये भी पढ़ें: पत्नी के साबुन से नहाने पर पति की पिटाई! शिकायत मिलने पर पुलिस ने दी थर्ड डिग्री

 

Trending news

;