मैगी बनाई, चाय पी और AC चलाकर आराम...लखनऊ के पॉश इलाके में बड़ी फुर्सत से घर खंगाल ले गए चोर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2805169

मैगी बनाई, चाय पी और AC चलाकर आराम...लखनऊ के पॉश इलाके में बड़ी फुर्सत से घर खंगाल ले गए चोर

Lucknow News: लखनऊ पुलिस को चोरों ने चुनौती दे दी है. राजधानी के पॉश इलाके में चोरों ने घर में घुसकर पहले मैगी चाय पार्टी की. इसके बाद आराम फरमाया फ‍िर पूरा घर साफ कर दिया.   

सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है

Lucknow News: लखनऊ में अनोखी चोरी की वारदात सामने आई है. यहां गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी ब्‍लॉक में चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी के घर पर धावा बोला है. खाली पड़े घर में चोरों ने दस्‍तक देकर पहले मैगी बनाई. इसके बाद मटर की घुघुरी भी बनाई. चोर इतने पर भी नहीं रुके चोरों ने कमरे में लगी AC ऑन कर आराम भी किया. इसके बाद सारा सामान लेकर फरार हो गए. 

लखनऊ में अनोखी चोरी
दरअसल, इंदिरानगर सी ब्‍लॉक में रहने वाले भूपाल सिंह बसेरा बैंक से रिटायर हो चुके हैं. भूपाल सिंह के मुताबिक, 8 जून को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उनके फौजी बेटे आलोक बसेरा ने इलाज के लिए उन्‍हें दिल्‍ली बुला लिया. भूपाल सिंह अपनी पत्‍नी नीरू के साथ दिल्‍ली इलाज कराने चले गए. भूपाल सिंह ने घर में बागवानी कर रखी है. पड़ोस में रहने वाले को पौधों को पानी देने के लिए कह आए थे.  

पड़ोसी पौधों में पानी देने पहुंचा तो खुला था घर 
सोमवार को पड़ोसी जब भूपाल सिंह के घर पर पौधों में पानी डालने पहुंचा तो देखा कि ताला खुला हुआ है. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके आद पड़ोसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन की तो पता चला कि चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला है. पड़ोसी ने बताया कि बेड पर मैगी की दो प्‍लेट पड़ी थी. जो चोरों ने बनाकर खाई थी. इसके बाद मटर भी छील कर घुघरी भी बनाई गई थी. कमरे का एसी चल रहा था. 

आराम से घर खंगाल ले गए चोर 
पुलिस अनुमान लगा रही है कि चोरों ने पहले मैगी और चाय पार्टी की. इसके बाद एसी चलाकर आराम भी किया. फ‍िर फुर्सत से चोरों ने घर में रखा पूरा सामान चोरी कर ले गए. पुलिस का कहना है कि घर में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. चोरों की पहचान की जा रही है. कितना सामान चोरी हुआ है, अभी इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है. पुलिस जांच में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें : मुंह में कपड़ा ठूंसा, कपड़े फाड़े... फिर उठाया हैवानियत भरा खौफनाक कदम, दरिंदगी से कांप उठा बाराबंकी

यह भी पढ़ें :  लाखों बिजली उपभोक्‍ताओं की जेब पर 'करंट'! यूपी में महंगी होगी बिजली, जानिए अब कितना भरना होगा बिल

Trending news

;