बीजेपी को लगता है कि उन्हें कोई 50 सालों तक भी नहीं हटा सकता, लेकिन लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा को अब जनता के गुस्से के बारे में पता चलेगा.
Trending Photos
लखनऊः पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस के भारत बंद को देशभर की कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. अब इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भारत बंद के समर्थन में उतर आए हैं. मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार ने जनता से अपना कोई वादा नहीं निभाया है. विकास के नारे देने वाले ये वो लोग हैं जिन्होंने नोटबंदी लागू की, जीएसटी लागू की. बीजेपी को लगता है कि उन्हें कोई 50 सालों तक भी नहीं हटा सकता, लेकिन लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा को अब जनता के गुस्से के बारे में पता चलेगा.'
SC/ST एक्ट पर बोले अखिलेश यादव, 'किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए'
2019 में जनता के गुस्से का पता चलेगा
उन्होंने आगे कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार को इतना घमंड है कि जिस दिन देश भर में लोग जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उसी दिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये. सरकार को देखिए कितना घमंड है. ये कहीं न कहीं सरकार का अहंकार है. भाजपा सरकार तो यह भी कह सकती है कि मंहगाई से खुशहाली बढ़ेगी. मुझे आज भाजपा सरकार बता दे कि इन्होंने किस किसान की फसलें सरकारी कीमतों पर खरीदी गई हों.'
The BJP government is so proud of themselves that even today when the Opposition has called for a 'bandh' they have increased fuel price in some places. Government can even say that inflation will bring development: Former UP CM Akhilesh Yadav #BharatBandh pic.twitter.com/GRsfBwL7fb
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2018
भाजपा और सहयोगी दल सुभासपा में निकाय चुनाव को लेकर तल्खी बढ़ी
सपा समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें उत्तर प्रदेश में भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा समर्थकों ने खुद को लोहे की जंजीरों में बांधकर और गले में आम जनता का पोस्टर लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा समर्थक हाथ में 'केंद्र सरकार होश में आओ, मंहगाई, किसान, आम आदमी और मजदूर' के प्रतिकात्मक पोस्टर लिए हुए थे.