अखिलेश बोले- मुझे साजिश के तहत रोका, रजिस्ट्रार ने कहा- एक दिन पहले ही बता दिया था अनुमति नहीं है
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand498320

अखिलेश बोले- मुझे साजिश के तहत रोका, रजिस्ट्रार ने कहा- एक दिन पहले ही बता दिया था अनुमति नहीं है

अखिलेश ने कहा कि स्थानीय पुलिस हवाई अड्डा परिसर में नहीं जा सकती क्योंकि उसकी सुरक्षा और प्रबंध किसी दूसरे बल के पास है. 

अखिलेश बोले- मुझे साजिश के तहत रोका, रजिस्ट्रार ने कहा- एक दिन पहले ही बता दिया था अनुमति नहीं है

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उन्हें इलाहाबाद जाने से रोकने को लेकर केंद्र तथा प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मिली-भगत के कारण ही लखनऊ हवाईअड्डे पर पुलिस और खुफिया विभाग के अफसरों ने उन्हें विमान पर चढ़ने से रोक दिया.

अखिलेश ने इस घटना के बाद आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी के हाथों अपने उम्मीदवार की हार से तिलमिलायी प्रदेश की बीजेपी सरकार ने मुझे छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया. प्रदेश सरकार मुझे हवाई अड्डे पर नहीं रोक सकती थी, यह काम केंद्र सरकार का है. मुझे लगता है कि दिल्ली (केंद्र) की सरकार भी इसमें मिली हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि रात में स्थानीय अभिसूचना इकाई और पुलिस के कुछ अफसरों ने उनके घर की रेकी (टोह) की. मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे तीन अधिकारी उनके घर के पास बैठा दिये गये.

वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस मामले पर कहा कि अखिलेश यादव के निजी सचिव को सोमवार को ही पत्र लिखकर सूचना दे दी गई थी. सामने आए पत्र के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने वार्षिक समारोह आदि कार्यक्रमों में नेताओं को आमंत्रित नहीं करने की बात कही है.

fallback

अखिलेश ने कहा कि स्थानीय पुलिस हवाई अड्डा परिसर में नहीं जा सकती क्योंकि उसकी सुरक्षा और प्रबंध किसी दूसरे बल के पास है. इसके बावजूद अफसर वहां पहुंचे और मुझे हवाई जहाज में चढ़ने से रोक दिया. मुझे रोकने वाले अफसर के पास कोई लिखित आदेश भी नहीं था. सपा अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि मैं अराजकता और हिंसा फैलाने जा रहा था. मैं सन्यासी योगी से पूछना चाहता हूं कि अगर मेरे राजनीतिक जीवन में मेरे ऊपर एक भी धारा लगी हो तो बताएं.' 

 

अखिलेश ने कहा, ''मुख्यमंत्री जी अपराधियों की तख्ती की बात बहुत करते हैं. मैं चाहता हूं कि उनकी तख्ती आज जरूर सामने आये. यह मुख्यमंत्री पर लगी धाराओं की तख्ती है. यह पहले मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने खुद ही अपने मुकदमे वापस लिये हैं. आप चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में देखें तो यही धाराएं आपको दिखेंगी.'' उन्होंने कहा, ''ये हमसे कह रहे हैं कि हम हिंसा फैलाना चाहते हैं. हिंसा करने वाला ही आज मुख्यमंत्री बन गया. इन्होंने ही सबको हिंसा करना सिखाया है.'' 

अखिलेश ने कहा कि सपा समर्थित प्रत्याशी उदय यादव हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गये हैं. उनके शपथग्रहण समारोह में शामिल होना था. इसके लिये कार्यक्रम 27 दिसंबर, 2018 को भेजा गया था. इसके बाद और दो बार कार्यक्रम भेजा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार की नीयत साफ नहीं है. बीजेपी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चुनाव को अपना चुनाव मान रही थी. पूरी सरकार और उसके मंत्री चुनाव लड़ रहे थे. जब इसमें सपा समर्थित प्रत्याशी जीत गया तो उसके हॉस्टल के कमरे में आग लगा दी गयी.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तिथि निकट आने पर उसके लिए बने मंच के पास तीन बम विस्फोट किए गए. लेकिन न उदय यादव के हॉस्टल के कमरे में आग लगाने वाले और न मंच पर बम लगाने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. अखिलेश ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में ऐसा पहले नहीं हुआ होगा कि प्रशासन बम फेंकने की इजाजत दे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है. वह मन बना चुकी है कि उसे क्या करना है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news