भाजपा धर्म के आधार पर नागरिकता देना चाहती है : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मंगलवार को निशाना साधा.
Trending Photos
)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर नागरिकता देना चाहती हैं, और वह चाहती है कि मुसलमानों का नागरिकता न मिले. अखिलेश मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ लखनऊ में साइकिल मार्च को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर रहे थे.
अखिलेश ने इस दौरान कहा, "आप (भाजपा) नागरिकता धर्म के आधार पर देना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि मुसलमानों को नागरिकता न मिले. भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. क्या असम और पूर्वोत्तर के लोग इस कानून से खुश हैं? आधार में सब मौजूद है. समाजवादी पार्टी सीएए और एनआरसी और एनपीआर का विरोध करती है."
उन्होंने कहा कि "भारत की अर्थव्यवस्था का नाश हो गया है, और बैंकिग प्रणाली डूबा दिया. अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं."
अखिलेश ने भगवा पर कहा, "पता नहीं कहां पर खलबली मची है. किसी का अधिकार थोड़े ही है. केवल रंग बदलने के लिए ऐसा किया जा रहा है. भगवा में ऐसा क्या है? पीताम्बर रंग भी है, लेकिन देश का रंग तिरंगा ही रहेगा. जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए, ताकि आबादी के आधार पर सबको अधिकार मिले."
अखिलेश ने कहा, "भाजपा नए साल में अपने पापों की माफी मांगे नहीं तो जनता सजा देगी आपको. पूरे यूपी की जनता जानती है कि कानून-व्यवस्था इनके हाथ में नहीं हैं. निवेश नहीं आ रहा है, इसलिए एनपीआर आ रहा है. निवेश नहीं आया, इसलिए एनआरसी आ रहा है. हमारे देश की पहचान खराब हो रही है, देश की बदनामी हो रही है. कोई ग्लोबल निवेश नहीं आएगा."
साइकिल मार्च से सपा नेता विधान भवन पहुंचे. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने इसके पहले एनपीआर का विरोध करते हुए कहा था कि वह कोई फॉर्म नहीं भरेंगे. उन्होंने कहा था कि वह भारतीय हैं, और उन्हें इसका प्रमाण देने की जरूरत नहीं है.
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)
More Stories