अखिलेश ने ट्वीट कर साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- 'उन पर 72 साल का बैन लगना चाहिए'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand521824

अखिलेश ने ट्वीट कर साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- 'उन पर 72 साल का बैन लगना चाहिए'

उन्होंने कहा कि 'प्रधान जी सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गए हैं.

फोटो साभार : @yadavakhilesh
फोटो साभार : @yadavakhilesh

लखनऊ: माजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'प्रधान जी सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गए हैं.

 

अखिलेश ने मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से लिखा, विकास' पूछ रहा है. प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? 'सवा सौ करोड़' देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है. इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए.

 

गौरतलब है कि बंगाल में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि कांग्रेस के 40 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के बाद ये लोग तृणमूल से नाता तोड़ लेंगे.

Trending news

;