अलीगढ़ मर्डर केस: साध्वी प्राची बोलीं- 'दरिंदों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दो, नहीं तो...'
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand537507

अलीगढ़ मर्डर केस: साध्वी प्राची बोलीं- 'दरिंदों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दो, नहीं तो...'

उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी से मांग करती हूं कि आप प्रदेश में जैसे बदमाशों के एनकाउंटर हो रहे हैं, वैसे ही एनकाउंटर इन दरिंदों के भी करा दो, तभी उत्तर प्रदेश में बच्चियां शुख-शांति से रहेगी. 

अलीगढ़ मर्डर केस: साध्वी प्राची बोलीं- 'दरिंदों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दो, नहीं तो...'

बागपत: अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है. शनिवार को बागरत पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने रोष जताया और कहा कि ऐसे दरिंदों को पेट्रोल डालकर जलाओं, तब दरिंदगी कम हो जाएगी. क्योंकि ऐसा करने से इस तरह की हरकत को अंजाम देने वालों में दहशत फैलेगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो कुछ दिन जेल में रहने के बाद यह लोग फिर बाहर आकर नया कांड करेंगे. 

उन्होंने कहा, कहते है कि यह लोग रमजान के महीने में पानी तक नहीं पीते. इन्होंने तो ढाई साल की मासूम बच्ची का खून पिया है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी से मांग करती हूं कि आप प्रदेश में जैसे बदमाशों के एनकाउंटर हो रहे हैं, वैसे ही एनकाउंटर इन दरिंदों के भी करा दो, तभी उत्तर प्रदेश में बच्चियां शुख-शांति से रहेगी.

लाइव टीवी देखें

साध्वी प्राची ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो विपक्ष है आज क्यों नहीं बोल रहा? उन्होंने कहा ये अफसोस की बात है कि कठुआ कांड पर सारा विपक्ष एक हो गया था औऱ हायतोबा मचा रहा था, लेकिन आज कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आपको बता दे कि इससे पहले पीड़िता की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. 

Trending news