अलीगढ़:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU ) में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. बीते दो हफ्तों के अंदर AMU के कई प्रोफेसर कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अतिरिक्त एएमयू के मौजूदा कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारियों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो इस महामारी में मरने वालों की  संख्या 40 से 45 के ऊपर पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMU में पिछले 20 दिनों में 40 से 45 कर्मचारियों की मौत 
घातक वायरस कोविड-19 ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भी तबाह कर दिया है और पिछले 20 दिनों में, लगभग 40 से 45 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है, जिसमें वर्तमान प्रोफेसरों, विभागों के प्रमुख, डीन, संकाय और सहायक प्रोफेसर शामिल हैं.


बीच बचाव करना बीजेपी MLA को पड़ा भारी, कार मालिक ने चला दी गोली, भागकर बचाई जान


अधिकांश लोग थे संक्रमित 
यह कहना मुश्किल है कि एएमयू के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि अधिकांश लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें निमोनिया और सांस की समस्या थी.


इससे पहले कभी नहीं हुई इतनी मौतें 
एएमयू में हो रही मौतों से हर कोई दुखी, परेशान और चिंतित है. विश्वविद्यालय प्रशासन सहित अलीगढ़ समुदाय भी सदमे में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी बीमारियों, महामारियों, परेशानियों और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन विश्वविद्यालय को अभी तक इतनी बड़ी संख्या में मौतें देखने या सुनने को नहीं मिली हैं. हालांकि, कोरोना दिशानिर्देशों और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बंद है.


अपने बच्चों और साथियों को रोड क्रॉस कराने गुरिल्ला ने रोकी ट्रैफिक, देखें VIDEO


पिछले महीने में मरने वाले एएमयू स्टाफ सदस्यों की सूची
उर्दू के प्रो. मौला बख्श विभाग, उर्दू के प्रो. मसूद आलम विभाग, उर्दू के डॉ. फुरकान संभली विभाग, प्रो. जमशेद सिद्दीकी डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, प्रो. रिज़वान डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश, प्रो. ज़ाएरैर डिपार्टमेंट ऑफ़ मैथमेटिक्स, प्रो. वक़ील जफरी भौतिकी विभाग, प्रो. हुमायूं मुराद विभाग प्राणि विज्ञान विभाग, प्रो. एहसानुल्लाह डिपार्टमेंट ऑफ़ थियोलॉजी, प्रो. ज़ाफ़र डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी प्रो. शिक्षा विभाग, प्रो. फरहतुल्ला खान, अंग्रेजी विभाग, प्रो. मंज़र, राजनीति विज्ञान विभाग, प्रो. जब्बार इतिहास, प्रो. मुहम्मद अली खान फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग, प्रो. शकील अहमद समदानी फैकल्टी ऑफ़ लॉ, प्रो. शादाब विभाग मेडिसिन, प्रो खालिद बिन यूसुफ संस्कृत विभाग, प्रो. जिब्रील, प्रो. इकबाल अंसारी भौतिकी विभाग, प्रो. मुहम्मद यूनिस सिद्दीकी मेडिकल कॉलेज, प्रो. अरशद अहमद, प्रो. रफीक अल्ज़मन कंप्यूटर साइंस, डॉ. सैयद इरफ़ान अहमद विज्ञान विभाग जूलॉजी, प्रो. सईद सिद्दीकी मेडिकल कॉलेज, प्रो. फरमान हुसैन संकाय के धर्मशास्त्र, डॉ. मुहम्मद यूसुफ अंसारी अंग्रेजी विभाग, प्रो. मुहम्मद आरिफ सिद्दीकी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल  कॉलेज, प्रो. क़मर साजिद अली, मनोविज्ञान विभाग, प्रो. ग़फ़्फ़ार अहमद, यूनानी संकाय, प्रो. मुख्तार हुसैन हकीम, यूनानी संकाय, डॉ. मुहम्मद इरफ़ान, संग्रहालय विभाग, मोहसिन ज़फ़र, एनएसएस, एएमयू.


WATCH LIVE TV