अलीगढ़ : नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में इंजीनियर-ठेकेदार समेत 3 गिरफ्तार, यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड हो गई थी आर-पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1474630

अलीगढ़ : नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में इंजीनियर-ठेकेदार समेत 3 गिरफ्तार, यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड हो गई थी आर-पार

Aligarh Train Accident Case: नीलांचल एक्सप्रेस में हुई घटना में जीआरपी ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

अलीगढ़ एक्सीडेंट

प्रेमेन्द्र कुमार/अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस में 2 दिसंबर को चलती ट्रेन में रॉड घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अब इस हादसे में रेल अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. दरअसल, कर्मचारी ट्रैक पर काम करते हुए सब्बल को मेन लाइन पर ही छोड़कर चले गए थे. जिसके कारण यह हादसा हुआ था. घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच कर रही थी. मंगलवार को जीआरपी ने मामले का खुलासा किया. 

जीआरपी इंस्पेक्टर ने किया मामले का खुलासा 
जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध यादव ने बताया कि ट्रैक पर सुबह 9 बजे से काम शुरू होना था, लेकिन कर्मचारियों ने निर्धारित समय से पहले ही काम शुरू कर दिया. कर्मचारी विशेष अपना काम करने वाला सब्बल मेन ट्रैक पर छोड़कर दूसरी ओर चला गया था. इसी दौरान नीलांचल एक्सप्रेस वहां से गुजरी. ट्रैक पर पड़ा सब्बल नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन से टकराकर उछला और फिर बिजली के खंभे से टकराकर ट्रेन के अंदर बैठे हरिकेश के जा धंसा, जिससे उसकी मौत हो गयी. 

Ajab Gajab: कबाड़ की चीजों से बना दी 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, चार्ज करने पर चलती है 150 किलोमीटर

तीन लोग गिरफ्तार 
इस घटना में काम की निगरानी करने वाले इंजीनियर, ठेकेदार और कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है. इस मामले में हापुड़ निवासी इंजीनियर साजिद अली पुत्र ताहिर अली, रामपुर निवासी ठेकेदार प्रमोद कुमार पुत्र लेखराज और ठेकेदार के कर्मचारी रामपुर निवासी विशेष कुमार पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया गया है. 

पिता ने बेटी को बनाया 'दूल्हा', ढोल नगाड़ों के साथ निकली बारात, बग्घी पर नाची दुल्हन

 

आनंद विहार से लखनऊ जा रहा था मृतक
मृतक हरिकेश सुल्तानपुर का रहने वाला था, जो एक मोबाइल कंपनी में काम करता था. वह आनंद विहार से लखनऊ अपनी बहन की नंद की शादी में जा रहा था. जैसे ही ट्रेन सोमना स्टेशन के नजदीक पहुंची, एक सब्बल नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में शीशा तोड़कर घुस गया और हरिकेश के गर्दन को आर पार कर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. हरिकेश के परिवार में पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं. हरिकेश के पिता ने अब रेलवे विभाग से आर्थिक मदद और पत्नी को नौकरी देने की मांग की थी. ताकि उसके परिवार का गुजर बसर हो सके.  परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के खिलाउ एक एफआईआर दर्ज कराई गई है.

WATCH: जापान की एयरफोर्स ने आज ही के दिन अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर किया था हमला, जानें आज का इतिहास

Trending news