जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा यूपी का ये जिला, नई रेल लाइन से 1 घंटे में 81 किलोमीटर का सफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762194

जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा यूपी का ये जिला, नई रेल लाइन से 1 घंटे में 81 किलोमीटर का सफर

Jewar Airport:  ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. रेलवे भी जेवर एयरपोर्ट तक ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए रेलवे नई रेलवे लाइन बिछाने भी जा रहा है. 

Jewar Airport
Jewar Airport

Jewar Airport: ग्रेटर नोएडा में प्रस्‍तावित जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट को अलीगढ़ से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 23 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने जाएगी. इसके बाद अलीगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक ट्रेन का भी संचालन हो सकेगा. अलीगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिव‍िटी हो जाएगी. 

रेलवे की ये है तैयारी
दरअसल, अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉरिडोर और हार्डवेयर का बड़ा व्‍यवसाय है. इस लिहाज से रेलवे अलीगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी में जुट गया है. रेलवे अलीगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन बिछाएगा. चोला स्‍टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक करीब 23.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है.  
 
अलीगढ़ जंक्‍शन से जेवर एयरपोर्ट तक सीधे ट्रेन सेवा 
चोला से एयरपोर्ट तक नई रेल लाइन बिछाने के बाद अलीगढ़ जंक्शन से एयरपोर्ट तक सीधे ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. इस रेल लाइन से व्‍यापार भी बढ़ेगा. अलीगढ़ शहर दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर स्थित है. इस लिहाज से यह शहर खास है. इसके अलावा अलीगढ़ में स्थित एएमयू यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देशभर के कोने-कोने से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. विदेश से भी छात्र यहां आते हैं. इसके डिफेंस कारिडोर में विदेश की औद्योगिक इकाईयां यहां स्थापित हो रही हैं. 

चोला से एयरपोर्ट तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी 
ऐसे में आने वाले समय में अलीगढ़ जंक्शन की उपयोगिता बढ़ जाएगी. यही वजह है कि अलीगढ़ जंक्‍शन को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. जेवर एयरपोर्ट तक सीधे ट्रेन चलाई जाएगी. इसके सर्वे की जिम्मेदारी अलीगढ़ के निर्माण विभाग को दी गई है. सर्वे का काम तेजी से शुरू हो गया है. दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर स्थित चोला स्टेशन अलीगढ़ से 58 किलोमीटर दूर है. यहां तक रेल सुविधा पहले से ही मौजूद है. चोला स्टेशन से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 23.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. नई लाइन बिछने के बाद अलीगढ़ से एयरपोर्ट 81 किलीमीटर दूर होगा. 

यह भी पढ़ें : नोएडा में ध्वस्त होंगे ये अवैध निर्माण, 20 इमारतों पर नोटिस चस्पा, अथॉरिटी तैयार कर रहा लिस्ट

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा से दादरी और न्यू नोएडा आने जाने वालों के लिए खुशखबरी, खुल गया बोड़ाकी अंडरपास, जीटी रोड तक सफर हुआ आसान

Trending news

;