Aligarh Bird Sanctuary Closed: अलीगढ़ की शेखा झील पर लगा ताला, नहीं घूम पाएंगे पक्षी बिहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2760462

Aligarh Bird Sanctuary Closed: अलीगढ़ की शेखा झील पर लगा ताला, नहीं घूम पाएंगे पक्षी बिहार

Aligarh Bird Sanctuary Closed: प्रदेश में बर्ड-फ्लू फैलने का खतरा बढ़ गया है. गोरखपुर,कानपुर, लखनऊ में जू बंद कर दिए  गए हैं.  संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए अलीगढ़ के पक्षी बिहार को अगले एक हफ्ते के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है. 

Aligarh News
Aligarh News

मनीष शर्मा/UP Zoos Closed: उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी प्रमुख चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया है. बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अलीगढ़ में भी वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए अलीगढ़ के पक्षी बिहार को अगले एक हफ्ते के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है. 

बर्ड फ्लू से जुड़ी हर स्थिति पर नजर
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक वन प्रभाग के प्रभागीय निदेशक प्रवीण प्रकाश शाक्य ने बताया कि जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है.प्रवीण प्रकाश शाक्य ने बताया कि अलीगढ़ शेखा पक्षी विहार को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है. उसको अच्छी तरह सैनिटाइज भी किया जा रहा है.यदि कहीं भी कोई पक्षी मृत अवस्था में पाया जाए तो नागरिक तुरंत वन विभाग को सूचित करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है.  विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और बर्ड फ्लू से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. नगर प्रशासन और वन विभाग द्वारा मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने न आए.अलीगढ़ वन प्रभाग के प्रभागीय निदेशक  सभी नागरिकों को सूचित किया गया है कि अगर कहीं कोई पक्षी मृत मिलता है, तो वह तुरंत वन विभाग को सूचित कर सकते हैं.

कहां-कहां बंद रहेंगे जू?
लखनऊ चिड़ियाघर-पूरी तरह बंद
कानपुर चिड़ियाघर-आगंतुकों के लिए बंद
गोरखपुर चिड़ियाघर-बंद
इटावा लायन सफारी-7 दिनों तक जनता के लिए बंद

 गोरखपुर में क्या हुआ था?
गोरखपुर चिड़ियाघर में 10 जुलाई को एक वयस्क बाघिन की अचानक मौत हो गई थी. प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू का संदेह होने पर विसरा (अंगों) की जांच के लिए नमूने भेजे गए थे. H5N1 वायरस की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने यह कड़ा कदम उठाया है. जिसके बाद यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया.

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट 
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अफसरों संग उच्चस्तरीय बैठक की. इसके बाद चिड़ियाघर को बंद करने के साथ प्रदेश के अन्य नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया. पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत वन एवं वन्यजीव प्रभाग में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखनऊ, इटावा, कानपुर, गोरखपरु में जू बंद रहेंगे.

यूपी में बर्ड फ्लू का अलर्ट! गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद लखनऊ-कानपुर- इटावा ‘लायन सफारी’ जू आम जनता के लिए बंद
 

 

Trending news

;