रेप के बाद जबरन खिलाता था गर्भनिरोधक दवाएं.. हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बयां की हवसी चीफ प्रॉक्‍टर की गंदी हरकतें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2691296

रेप के बाद जबरन खिलाता था गर्भनिरोधक दवाएं.. हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बयां की हवसी चीफ प्रॉक्‍टर की गंदी हरकतें

Hathras News: हाथरस के हैवान चीफ प्रॉक्‍टर रजनीश कुमार द्वारा यौन शोषण का शिकार 6 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए. पीड़‍ित छात्राओं ने पुलिस के सामने चीफ प्रॉक्‍टर की काली करतूतों को बयां क‍िया. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Hathras News: हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्‍टर रजनीश कुमार की गिरफ्तारी के बाद नये-नये खुलासे हो रहे हैं. हाथरस पुलिस की जांच में पता चला कि बागला डिग्री कॉलेज का चीफ प्रॉक्‍टर वहां की लड़क‍ियों से पिछले छह साल से यौन शोषण कर रहा था. छात्राओं का अश्‍लील वीडियो बनाकर उन्‍हें ब्‍लैकमेल करता था. प्रैक्टिल परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता था. 

हाथरस के हैवन चीफ प्रॉक्‍टर की करतूतें 
हाथरस पुलिस के मुताबिक, हैवान चीफ प्रॉक्‍टर रजनीश कुमार पीड़‍ित छात्राओं से ही उनकी सहेलियों को अपने हवस का शिकार बनाता था. पीड़‍ित छात्राओं के जरिए उनकी सहेलियों को बुलाता था और यौन शोषण करता था. आरोप है कि रेप के बाद जबरन गर्भनिरोधक दवा भी खिलाता था. कई बार जबरन घुमाने भी साथ ले जाता था. पुलिस ने चीफ प्रॉक्‍टर के यौन शोषण की शिकार 6 छात्राओं को चिह्नित कर लिया है. 

6 पीड़‍ित छात्राओं को पुलिस ने चिह्नित किया 
पुलिस इन पीड़‍ित इन 6 छात्राओं के बयान दर्ज कर रही थी कि शनिवार को एक अन्‍य छात्रा ने चीफ प्रॉक्‍टर के खिलाफ शिकायत करने पहुंची. इसके बाद पुलिस ने चीफ प्रॉक्‍टर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली. अब तक चीफ प्रॉक्‍टर रजनीश कुमार के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि जब जांच शुरू की गई तो पीड़‍ित छात्राएं सामने नहीं आ रही थी. 

चीफ प्रॉक्‍टर को रिमांड पर लेगी हाथरस पुलिस 
अब जब जांच शुरू हो गई है तो पीड़‍ित अन्‍य छात्राएं भी चीफ प्रॉक्‍टर रजनीश की करतूत बता रही हैं. पुलिस ने रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस रजनीश कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है. पीड़‍ित छात्राओं का कहना है कि चीफ प्रॉक्‍टर नौकरी का भी लालच देकर यौन शोषण करता था. रजनीश कुमार अपने साथ दवा भी रखता था. रेप के बाद जबरन छात्राओं को ख‍िला देता था. 

यह भी पढ़ें : हाथरस सेक्स स्कैंडल का आरोपी रजनीश दबोचा गया, मोबाइल में मिले लड़कियों के अश्लील वीडियो, खुलेंगे राज

यह भी पढ़ें :  हाथरस के अय्याश प्रोफेसर ने की थीं तीन शादियां, तीन मंजिला आलीशान मकान, मथुरा का रहने वाला
 

Trending news

;