8 करोड़ का मालिक निकला जूस वाला! करोड़ों के इनकम टैक्स नोटिस से सकते में अलीगढ़ का परिवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2694257

8 करोड़ का मालिक निकला जूस वाला! करोड़ों के इनकम टैक्स नोटिस से सकते में अलीगढ़ का परिवार

Aligarh News: अलीगढ़ में एक जूस विक्रेता मालिक को आयकर विभाग की ओर से रिकवरी का नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलने के बाद पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. आखिर साधारण जूस बेचने वाला करोड़पति कैसे हो सकता है.

Aligarh Juice Seller
Aligarh Juice Seller

Aligarh News: अलीगढ़ में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आयकर विभाग की टीम ने एक जूस विक्रेता को 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है. करोड़ों की रिकवरी का नोटिस मिलने के बाद जूस विक्रेता के परिवार में हड़कंप मच गया. जूस विक्रेता का कहना है कि घर में वही कमाता है. जूस बेच कर ही परिवार का पालन पोषण करता है. उसके पास करीब आठ करोड़ की ये रकम कैसे आ सकती है.

जूस विक्रेता को 8 करोड़ का नोटिस 
दरअसल, अलीगढ़ के सराय रहमान निवासी मोहम्मद रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ की जल्द रिकवरी का नोटिस भेजा है. जब से इस परिवार को यह नोटिस मिला है, वह चिंतित और परेशान हैं. नोटिस देखकर उनके पैरों तले जमीन निकल गई. आखिर इतनी बड़ी रकम का नोटिस कैसे मिल सकता है. परिवार को समझ में नहीं आ रहा है आखिर वह क्या करें?. 

वकील ने बताया पूरा माजरा 
पूरे मामले में रईस का कहना है कि मैं नोटिस देखकर दहशत में आ गया हूं. मैंने वकील को दिखाया था तो उन्होंने पूरा मामला समझाया. मैं दीवानी कचहरी में जूस की दुकान चलाता हूं. मैं आयकर विभाग अधिकारी से मिलने गया. उन्होंने कहा कि आप जल्द से जल्‍द यह रकम पोर्टल पर जमा कर दें. वरना आप के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा. नोटिस मिलने के बाद परिवार के अन्‍य लोग भी परेशान हैं. 

परिवार का भरन पोषण के लिए जूस की दुकान लगाता है पति 
रईस ने बताया कि परिवार में माता-पिता और पत्‍नी-बच्‍चे रहते हैं. सभी उसपर निर्भर हैं. परिवार का पालन पोषण के लिए जूस की दुकान चलाता है. पत्‍नी का कहना है कि हम लोग गरीब है. मेरे पति की छोटी सी दुकान है. समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी रकम कैसे जमा करेंगे. रईस को डाक के जरिए रिकवरी का नोटिस मिला है. परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. 

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ वालों के लिए खुशखबरी! ताला नगरी से मायानगरी के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन

यह भी पढ़ें :  प्यार, बदला और गोलियों की गूंज, भाई की मौत का बदला लेने सिर पर कफन बांध निकली बहन, उजड़ गई कई जिंदगियां

Trending news

;