Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2804909
photoDetails0hindi

स्वीमिंग पुल, रुफटॉप बार समेत 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, देखिये सांसद प्रिया सरोज के साथ किस घर में रहेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह

Cricketer Rinku Singh House Photos: 2023 से परवान चढ़ना शुरू हुई क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की लव स्टोरी मुकाम तक पहुंचने वाली है. 8 जून को सगाई के बाद अब दोनों 18 नवंबर को शादी कर रहे हैं. एक-दूसरे को पसंद करने के साथ ही रिंकू सिंह ने घर बसाने की तैयारी शुरू कर दी थी.

रिंकू सिंह जल्द रचाएंगे शादी

1/10
रिंकू सिंह जल्द रचाएंगे शादी

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होने जा रही है. शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होने की संभावना है, जबकि सगाई समारोह 8 जून को लखनऊ में हो चुका है. 

अलीगढ़ में रिंकू का लग्जरी बंगला

2/10
अलीगढ़ में रिंकू का लग्जरी बंगला

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कुछ महीने पहले अलीगढ़ के ओजोन सिटी स्थित 'द गोल्डन एस्टेट' में करीब 500 वर्ग गज का आलीशान बंगला खरीदा है. तीन मंजिल का यह बंगला हर तरह की सुविधाओं से लैस है. 

दो कमरों से करोड़ों के घर तक का सफर

3/10
दो कमरों से करोड़ों के घर तक का सफर

बेहद साधारण परिवार से आने वाले रिंकू कभी दो कमरों के मकान में रहते थे. आज उनके पास 3.5 करोड़ रुपये की कीमत वाला शानदार घर है, जो उनकी मेहनत की मिसाल है.

आईपीएल 2023 से मिली पहचान

4/10
आईपीएल 2023 से मिली पहचान

आईपीएल 2023 में रिंकू ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. यही प्रदर्शन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया.

घर में है प्राइवेट पूल और रूफटॉप बार

5/10
घर में है प्राइवेट पूल और रूफटॉप बार

इस घर की खासियतों में एक निजी स्विमिंग पूल और रूफटॉप बार शामिल हैं. यह स्पेस रिंकू को थकाऊ क्रिकेट शेड्यूल के बाद आराम देने में मदद करता है.

छह बेडरूम और शानदार इंटीरियर्स

6/10
छह बेडरूम और शानदार इंटीरियर्स

घर में छह बड़े-बड़े बेडरूम हैं, जिनमें रिंकू के परिवार और मेहमानों के लिए भरपूर जगह है. हर कमरे का डिज़ाइन काफी सोच-समझकर तैयार किया गया है.

ट्रॉफी और उपलब्धियों के लिए अलग कक्ष

7/10
ट्रॉफी और उपलब्धियों के लिए अलग कक्ष

इस बंगले में रिंकू के क्रिकेटिंग करियर की झलक मिलती है. यहां उनके अवॉर्ड्स और वह ऐतिहासिक बैट रखा गया है जिससे उन्होंने पांच छक्के लगाए थे. 

घरेलू रंगों में सजे इंटीरियर्स

8/10
घरेलू रंगों में सजे इंटीरियर्स

घर की सजावट में बेज (रेतीला रंग), भूरा मटमैला और हल्के हरे जैसे सॉफ्ट रंगों का इस्तेमाल किया गया है.इससे पूरे घर में एक शांति और सुकून का माहौल बनता है.

रिंकू के भावनात्मक जुड़ाव की कहानी

9/10
रिंकू के भावनात्मक जुड़ाव की कहानी

रिंकू बताते हैं कि जब उन्होंने इस घर को पहली बार देखा, तभी तय कर लिया कि इसे खरीदना है. रिंकू ने अपने घर का नाम वीना पैलेस रखा है जो असल में उनकी मां वीना सिंह के नाम पर है. 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. ज़ी यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता और सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.

;