Aligarh News: अलीगढ़ से अभी मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. मुंबई जाने के लिए अलीगढ़ के लोगों को मथुरा या आगरा जाना पड़ता है. रेलवे ने अभी इसका तोड़ निकाल लिया है. सीधी ट्रेन सेवा के लिए कवायद शुरू कर दी है.
Trending Photos
Aligarh News: ताला नगरी अलीगढ़ से माया नगरी मुंबई तक पहुंच आसान होगी. रेलवे ने अलीगढ़ से मुंबई को जोड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी है. रेलवे दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अलीगढ़-हाथरस के बीच मेंडू जंक्शन के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी रेल लाइन को कासगंज-मथुरा लाइन से जोड़ेगा. इससे अलीगढ़ से मुथरा-आगरा के अलावा मुंबई तक सफर आसान हो जाएगा.
मुंबई का सफर आसान होगा
अभी तक अलीगढ़ से सीधे मुंबई के लिए कोई ट्रेन नहीं है. अलीगढ़ से मुंबई जाने के लिए आगरा या मथुरा जाना होता है. बरेली-चंदौसी के रास्ते आने वाली बरेली-दादर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन ही चलती है. यह ट्रेन अलीगढ़ से मितावली स्टेशन तक जाती है. यहां से यह एत्मादपुर होते हुए आगरा फोर्ट, आगरा कैंट, इंदौर के रास्ते बांदीकुई- मुंबई तक संचालित होती है.
रेल लाइन बिछाने में कितना आएगा खर्च
ऐसे में अब रेलवे हाथरस के मेंडू जंक्शन स्टेशन के पास उत्तर मध्य रेलवे व उत्तर पूर्व रेलवे की लाइनों को आपस में जोड़ने के लिए सर्वे करेगा. हाथरस के साथ ही कासगंज, मथुरा, भरतुपर, आगरा और अलीगढ़ तक रेल सेवाओं का विस्तार होगा. रेलवे दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अलीगढ़-हाथरस के बीच मेंडू जंक्शन के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी रेल लाइन को कासगंज-मथुरा लाइन से जोड़ेगा. इसके बाद अलीगढ़ से मुंबई आसानी से जा सकेंगे.
ईएमयू पैसेंजर का भी संचालन हो सकेगा
बताया गया कि मेंडू जंक्शन स्टेशन से इस नई रेल लाइन के निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का खर्च आएगा. दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक बाधित होने की स्थिति में इस ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद मथुरा से आगरा, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सीधे ट्रेन मिल सकेगी. अलीगढ़-हाथरस के रास्ते मथुरा व आगरा के लिए ईएमयू पैसेंजर और मेमू फास्ट ट्रेन का भी संचालन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में सपनों का घर बनाना होगा महंगा, सीमेंट-बालू सरिया के अलावा देनी होगी मोटी फीस
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में बनेंगी दो शानदार टाउनशिप, नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, मथुरा-हाथरस वालों को भी मिलेंगे आलीशान घर