इलाहाबाद हाईकोर्ट दो दिन के लिए फिर बंद, फिजिकल और ई फाइलिंग से भी नहीं होगी सुनवाई
Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट दो दिन के लिए फिर बंद, फिजिकल और ई फाइलिंग से भी नहीं होगी सुनवाई

आदेश के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को सुने जाने वाले मुकदमों की सुनवाई कोर्ट खुलने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. 

फाइल फोटो.

प्रयागराज: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट 20 और 21 जलाई को बंद रहेगा. इस संबंध में चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को हाईकोर्ट में अदालतें नहीं बैठेंगी. साथ ही इस दौरान फिजिकल और ई-फाइलिंग से भी मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी.

बरेली: जब कोरोना वॉर्ड की छत से अचानक गिरने लगी पानी की मोटी धार, देखें VIDEO

आदेश के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को सुने जाने वाले मुकदमों की सुनवाई कोर्ट खुलने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से मामलों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के विभिन्न गेट, मैदान के पवेलियन और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित आठ सुविधा केंद्र बनाए हैं.

Watch Live TV-

Trending news