मस्जिदों व धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर रोक की मांग, जनहित याचिका पर आज सुनवाई
Advertisement

मस्जिदों व धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर रोक की मांग, जनहित याचिका पर आज सुनवाई

आशुतोष कुमार शुक्ला ने याचिका में कहा है कि लाउडस्पीकर के दिन व रात में प्रयोग होने से नींद पूरी न होने के कारण बहरापन, उच्च रक्तचाप, अवसाद, चिड़चिड़ापन, थकान, एलर्जी, पाचन संबंधी समस्याएं व मानसिक विकार हो रहा हैं.

फाइल फोटो

प्रयागराज: मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. जिसकी सुनवाई आज होगी. 

आशुतोष कुमार शुक्ला की जनहित याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रत्येक नागरिक घर पर है. लोग ऑफिस का काम घर से कर रहे हैं. घर से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और वकील भी घर से ही वर्चुअल सुनवाई के जरिये मुकद्दमों की बहस कर रहे हैं. दिन में कई बार लाउडस्पीकर के प्रयोग से मानसिक तनाव हो रहा है.

लाउडस्पीकर के प्रयोग से हो रहा मानसकि विकार 
आशुतोष कुमार शुक्ला ने याचिका में कहा है कि लाउडस्पीकर के दिन व रात में प्रयोग होने से नींद पूरी न होने के कारण बहरापन, उच्च रक्तचाप, अवसाद, चिड़चिड़ापन, थकान, एलर्जी, पाचन संबंधी समस्याएं व मानसिक विकार हो रहा हैं.

ध्वनि प्रदूषण मानक का कराया जाए पालन 
 पिछले वर्ष एक अन्य जनहित याचिका पर पारित आदेश का हवाला देते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने और धार्मिक पाठ या अजान के लिए लाउडस्पीकर के नियमित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है और कहा गया है कि धार्मिक स्थल के आसपास रहने वालों की आपत्ति लेकर मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि से ध्वनि प्रदूषण मानक का पालन कराया जाए. बिना अनुमति मानक के विपरीत स्पीकर बजाने को प्रतिबंधित करने के कानून का पालन कराया जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news