UP 12th Board Exams 2021: परीक्षा होगी या नहीं? जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा फैसला
Advertisement

UP 12th Board Exams 2021: परीक्षा होगी या नहीं? जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा फैसला

दरअसल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मंगलवार को पत्रकारों से यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर जुलाई के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की जाएगी.

UP 12th Board Exams 2021: परीक्षा होगी या नहीं? जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा फैसला

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (CBSE) ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच मीडिया में खबर आ रही है कि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला जुलाई के दूसरे सप्ताह में लिया जाएगा. 

दरअसल, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मंगलवार को पत्रकारों से यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर जुलाई के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की जाएगी. इस बैठक में परीक्षाओं के संबंध में फैसला लिया जाएगा. 

आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इन छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा.

इधर, सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दी गईं हैं. अब छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा. 12वीं का रिजल्ट जुलाई में जारी किया जा सकता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news