कोरोना संकट में योगी सरकार का फैसला, UP में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर अगले आदेश तक रोक
Advertisement

कोरोना संकट में योगी सरकार का फैसला, UP में सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर अगले आदेश तक रोक

कोरोना महामारी के चलते 2020-21 में अग्रिम आदेशों तक उत्तर प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक रहेगी. 

फाइल फोटो

लखनऊ: कोरोना संकट को देखते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. मंगलवार शाम मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए.

आदेश के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते 2020-21 में अग्रिम आदेशों तक उत्तर प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक रहेगी. हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री से स्वीकृति के बाद ट्रांसफर किए जा सकेंगे.

साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी विभाग के कर्मचारी के सेवानिवृत्ति, निधन, त्यागपत्र देने, सस्पेंड होने की स्थिति में खाली पदों को विभागीय स्तर पर ही भरा जाएगा.  हालांकि, इसमें प्रतिबंध यह होगा कि किसी विभाग के खाली पद को भरने से उत्पन्न होने वाली रिक्ति पर तैनाती नहीं की जाएगी.

Trending news