कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सामना करने के लिए तैयार है AMU, मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए जा रहे बेड
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वाले बेड में बढ़ोतरी की जा रही है, वहीं तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए पीडियाट्रिक वॉर्ड भी बनाए जा रहे हैं.
अलीगढ़: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान JN मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कहना है कि दूसरी लहर में जो हमारे सामने चुनौतियां और कमियां आई थीं, उनको ध्यान में रखते हुए इस बार कोरोना से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है.
UP में फोकस टेस्टिंग का 10 दिवसीय विशेष अभियान शुरू, 5-5 दिन गांव और शहरों से लिए जाएंगे सैंपल
सरकार कर रही पूरा सहयोग
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वाले बेड में बढ़ोतरी की जा रही है, वहीं तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए पीडियाट्रिक वॉर्ड भी बनाए जा रहे हैं. इन सभी तैयारियों के लिए सरकार का भी पूरा सहयोग है और प्रधानमंत्री केयर फंड से 30 वेंटिलेटर भी दिए गए हैं.
निलंबित दारोगा को बीच सड़क बदमाशों ने घेरा, लाठी-डंडों से किया अधमरा, आरोपियों की तलाश जारी
दूसरी लहर से ली सीख
याद हो, कोरोनावायरस की दूसरी लहर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए काल बनकर आई थी. महज 20 दिन के अंदर विश्वविद्यालय के करीब 20 स्टाफ मेंबर्स की मौत हो गई थी. स्थापना के साल 1920 से लेकर आज तक एएमयू में इतना चिंताजनक दौर कभी नहीं आया था. उस समय से सीख लेते हुए आज एएमयू कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार हो रहा है. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें यूनिवर्सिटी की मदद कर रही हैं.
WATCH LIVE TV