AMU Recruitment 2020: नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए ढेरों वैकेंसी, जल्दी करें निकल न जाए आखिरी डेट
Advertisement

AMU Recruitment 2020: नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए ढेरों वैकेंसी, जल्दी करें निकल न जाए आखिरी डेट

एएमयू  में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है. AMU में 117 नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.

फाइल फोटो

अलीगढ़:  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया इस हफ्ते खत्म होने जा रही है. यूनिवर्सिटी ने 117 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 12 अक्टूबर 2020 को जारी की थी. 25 नवंबर, 2020 तक ही वेबसाइट amuregistrar.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब के मुद्दे पर बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती, 'दोषी अफसरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भर्ती 2020 अधिसूचना के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कैंडीडेट AMU रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट, amuregistrar.com पर विजिट करना होगा.  नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां देंखें AMU 117 नॉन-टीचिंग भर्ती 2020 नोटिफिकेशन
https://www.amuregistrar.com/misc/2-2020%20(NT)%20dated%2012.10.2020.pdf

इस तरह करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दिये गये लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. इन वैकेंसी के इश्तहार पर जाएं और नियम-निर्देश पढ़ लें. एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें. फॉर्म भरकर भेजें. निर्धारित आवेदन शुल्क, 500 रुपये ऑनलाइन जमा करने की रसीद और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर समिट कर दें.  इसके अलावा कैंडीडेट व्यक्तिगत तौर पर भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खण्ड में जाकर रिशेप्शन काउंटर पर अपना फार्म जमा करा सकते हैं.

वेबसाइट :  http://amuregistrar.com/vacancies.html

यहां पर से करें AMU नॉन-टीचिंग भर्ती 2020 अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
https://www.amu.ac.in/registrarsection.jsp?did=10259&lid=Application%20Forms

इन पदों के लिए होनी ही भर्ती
सेक्शन ऑफिसर (एडमिन): 14 पद
असिस्टेंट (एडमिन): 01 पद
जूनियर इंजीनियर: 02 पद
पंप ऑपरेटर: 06 पद
बिल्डिंग डिपार्टमेंट, टेक्निकल असिस्टेंट स्टोर: 01 पोस्ट
सेंटर पर्चेज ऑफिसर बाइंडर: 01 पद
कंट्रोलर ऑफिस, हेड वायरमैन: 02 पद
वायरमैन: 03 पद
डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, असिस्टेंट एकाउंटेंट: 05 पद
प्रोग्रामर: 01 पोस्ट
की पंच ऑपरेटर: 01 पद
वित्त और लेखा विभाग, लिफ्ट ऑपरेटर: 01 पद
कला संकाय, तकनीकी सहायक: 02 पद
बायोकेमिस्ट्री विभाग, मेडिकल सोशल वर्कर: 04 पद
फिटर कम मिस्त्री: 01 पद
सामुदायिक चिकित्सा, मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद
डिपार्टमेंटऑफ प्रसूति एवं स्त्री रोग, मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद
मनोरोग विभाग, मेडिकल सोशल वर्कर: 01 पद
लैब असिस्टेंट (स्टोर): 01 पोस्ट
बाल रोग विभाग, कार्यशाला तकनीशियन: 01 पद
लैब असिस्टेंट: 02 पद
लैब असिस्टेंट: 01 पोस्ट
ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग, तकनीकी असिस्टेंट: 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट मेकेनिक: 01 पद
लैब असिस्टेंट: 03 पद
डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी, टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
सर्जरी विभाग, लैब असिस्टेंट, टी.बी. एवं श्वसन रोग विभाग: 01 पद
लैब सुपरवाइजर: 01 पद
भौतिकी विभाग, मेडिकल ऑफिसर (ब्लड बैंक): 01 पद
मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी: 01 पद
नर्सिंग अधीक्षक: 01 पद
नर्सिंग अधीक्षक: 01 पद
सहायक प्रशासनिक अधिकारी: 02 पद
रिसेप्शनिस्ट: 01 पद
सहायक नर्स: 01 पद
इलेक्ट्रीशियन कम ट्यूब वेल ऑपरेटर: 01 पोस्ट
जेएन मेडिकल कॉलेज, अनुभाग अधिकारी (व्यवस्थापक): 01 पद
एलडीसी (एडमिन): 03 पद
एलडीसी स्टोर: 01 पोस्ट
सेनेटरी इंस्पेक्टर: 01 पद
जनरेटर ऑपरेटर: 01 पद
कार्यशाला सहायक चिकित्सा गस: 02 पद
आधुनिक ट्रॉमा सेंटर (MRC) जेएन मेडिकल कॉलेज, इमाम नाज़िम: 04 पद
मोअज़िन नाजिम: 05 पद
सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग, सुरक्षा निरीक्षक: 03 पद
सुरक्षा सहायक: 16 पोस्ट
प्रॉक्टर ऑफिस, आर्काइवल असिस्टेंट: 01 पद
हिंदी अनुवादक: 01 पद
रजिस्ट्रार कार्यालय, तकनीकी सहायक (टेलीफोन) टेलीफोन विभाग, महिला अधीक्षक: 01 पद
दृष्टिबाधितों के लिए अहमदी स्कूल, तकनीकी सहायक: 01 पद
एसटीएस स्कूल, लैब सहायक शहर स्कूल: 01 पोस्ट
जूनियर असिस्टेंट (एलडीसी), यूजीसी, एचआरडी केंद्र: 01 पद

इसके अलावा इस पते पर जमा कर सकते हैं– ज्वाइंट रजिस्ट्रार, सेलेक्शन कमेटी सेक्शन (नॉन-टीचिंग), रजिस्ट्रार ऑफिस, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ – 202002.

वेबसाइट : http://www.amuregistrar.com/

अलग-अलग पदों के लिए योग्यतानुसार वेतन दिया जाएगा. आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी से अप्लाई कर दें.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी के साथ ZEE ग्रुप, ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने CM योगी को सौंपी 20 एंबुलेंस और PPE किट्स

ये भी पढ़ें- रिवर फ्रंट घोटाला: ठेकेदारों से करोड़ों का कमीशन ले, महिलाओं के नाम पर निवेश करते थे ये इंजीनियर

ये भी पढ़ें- संपत्ति के बंटवारे से किया इनकार तो बेटे ने पीट-पीट कर की मां की हत्या

WATCH LIVE TV

Trending news