DIG एसटीएफ के पद से हटाए गए अनंत देव तिवारी, शहीद CO का पत्र वायरल होने के बाद गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand707686

DIG एसटीएफ के पद से हटाए गए अनंत देव तिवारी, शहीद CO का पत्र वायरल होने के बाद गिरी गाज

सोमवार को डीएसपी बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्रा का तत्कालीन SSP अनंत देव तिवारी को लिखा एक खत वायरल हुआ था.

कानपुर के पूर्व SSP के साथ जय वाजपेयी

पवन सिंह/लखनऊ: कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश और घटना के संबंध की चल रही जांच के बीच एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. तत्कालीन कानपुर SSP और मौजूदा DIG एसटीएफ अनंत देव तिवारी पर गाज गिरी है. अनंत देव तिवारी को DIG एसटीएफ के पद से हटाकर PAC मुरादाबाद भेज दिया गया है.

बता दें कि, शिकायत के बावजूद निलंबित SO विनय तिवारी पर कार्रवाई ना करने और गैंगस्टर के करीबी के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद अनंत देव तिवारी की भूमिका की भी जांच हो रही है.

सोमवार को ही डीएसपी बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्रा का तत्कालीन SSP अनंत देव तिवारी को लिखा एक खत वायरल हुआ था. जिसमें शहीद देवेंद्र मिश्रा ने SO विनय तिवारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. लेकिन आरोप है कि निलंबित सीओ के खिलाफ मिली शिकायत के बावजूद तत्कालीन SSP अनंत देव तिवारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं, कानपुर में शहीद हुए CO देवेंद्र मिश्रा का एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देवेंद्र मिश्रा थानाध्यक्ष की शिकायत करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Trending news