जनरल नरवणे आज लखनऊ में : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
Advertisement

जनरल नरवणे आज लखनऊ में : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

राजधानी लखनऊ पहुंचे जनरल नरवणे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और भारत-नेपाल के सीमाई हालात पर चर्चा की.

थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे

लखनऊ: भारतीय थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज लखनऊ पहुंचे हैं. थल सेनाध्यक्ष अपने आधिकारिक दौरे के लिए विशेष सर्विस विमान ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. माना जा रहा है मुलाकात के दौरान भारत और नेपाल के की सीमा पर चल रही गतिवधियों को लेकर चर्चा हुई है. यहां से निकलकर जनरल नरवणे आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे. 

जनरल नरवणे का लखनऊ का दौरा इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि इस समय चीन और भारत के बीच एलएसी को लेकर तनाव बढ़ गया है. कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से सिटी सीमा पर लिपुलेख के पास चीन ने जवानों की संख्या बढ़ा दी है. यह इलाका मध्य कमान के अंतर्गत ही आता है. ऐसे में थल सेनाध्यक्ष इससे जुड़ी चर्चा आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वॉर्टर में करेंगे. 

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने तेजपुर में सेना के कमांडरों से मौजूदा हालात पर चर्चा की और सेना की तैयारियों का जायजा लिया था. इसके अलावा उन्होंने पूर्वी कमान के सभी कमांडरों से बात की और मौजूदा हालात का जायजा भी लिया था. 

थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे के इस दौरे से जुड़ी हुई खबरें हम आपको लगातार देते रहेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news