President Ram Nath Kovind के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या, जानें क्या होंगे कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन से रामकथा पार्क तक 8 स्थानों पर मंच से कलाकारों द्वारा स्वागत किया जाएगा.
अयोध्या: धर्म की नगरी अयोध्या में 29 अगस्त ऐतिहासिक तारीख होगी. जब देश के राष्ट्राध्यक्ष रामनाथ कोविंद राम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के पहले राष्ट्रपति होंगे, जो अयोध्या में रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी तैयारी की है. जहां एक और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसीडेंशियल ट्रेन से 11:30 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए 8 मंच का निर्माण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन से रामकथा पार्क तक 8 स्थानों पर मंच से कलाकारों द्वारा स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तो वहां पर लगे मंच से लिल्ली घोड़ी नृत्य, श्रीराम सेना की प्रस्तुति से उनका स्वागत होगा. राष्ट्रपति का काफिला जब थोड़ा सा आगे पहुंचेगा तो श्री राम अस्पताल पर लगे मंच पर गायन और नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत होगा. काफिला जब और आगे बढ़ेगा तो बिरला धर्मशाला वहां लगे मंच पर अवधी लोक नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत होगा. फिर काफिला जब आगे बढ़ेगा तो राज सदन पहुंचेगा तो लगे मंच से फरुवाही लोक नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत होगा.
उसके बाद राष्ट्रपति का तुलसी उद्यान के पास लगे मंच से ढिढिया लोक नृत्य, अवधि गायन से स्वागत किया जाएगा. फिर काफिला नया घाट बड़ा चौराहा पहुंचेगा. वहां पर मंच से पाई डंडा नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत किया जाएगा. उसके बाद जब काफिला राम कथा मोड़ पर पहुंचेगा तो मंच से राई नृत्य से राष्ट्रपति का स्वागत होगा और जब राष्ट्रपति राम कथा पार्क कार्यक्रम स्थल मोड़ पर पहुंचेंगे तो उनका स्वागत मंच पर मयूर नृत्य से होगा. 8 मंच आजमगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, बांदा, झांसी और मथुरा के कलाकारों द्वारा सुसज्जित होगा. जिसमे प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
राष्ट्रपति करेंगे रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ
राष्ट्रपति दोपहर 12:00 बजे राम कथा पार्क पहुंचेंगे. जहां पर रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. रामायण कांक्लेव उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में आयोजित किया जा रहा है. 29 अगस्त से 1 नवंबर तक प्रदेश के 17 जिलों में रामायण कॉन्क्लेव आयोजित होगा. रामायण कॉन्क्लेव के माध्यम से रामायण, राम कथा, समरसता पर विद्वानों द्वारा व्याख्यान और लोक संगीत की प्रस्तुति होगी.
राष्ट्रपति राम कथा पार्क में 12 बजे से लेकर 1 बजे तक तकरीबन 1 घंटा रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति किताब का विमोचन करेंगे, राष्ट्रपति के सामने रामायण के शबरी गायन की प्रस्तुति होगी, मालिनी अवस्थी इसका प्रस्तुति करेंगी, अयोध्या पर आधारित फिल्म की प्रस्तुति होगी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, और राष्ट्रपति का उद्बोधन होगा. राष्ट्रपति 3 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसके साथ ही राम कथा पार्क और यात्री निवास के बीच अयोध्या के धार्मिक , प्राचीनता , रामलीला , मठ मंदिरों पर आधारित प्रदर्शनी को भी देखेंगे.
राष्ट्रपति रामलला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के पहले राष्ट्रपति होंगे जो रामलला का दर्शन करने जाएंगे. राष्ट्रपति दोपहर 2 बजे के करीब पहले हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का दर्शन करेंगे, उनकी आज्ञा लेंगे और उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे. जहां अस्थाई भवन में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे. राष्ट्रपति राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल भी जाएंगे. जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उस स्थल को भी देखेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के नजदीक बनी वाटिका में वृक्षारोपण भी करेंगे .उसके बाद राष्ट्रपति 3 बज कर 40 मिनट के करीब अयोध्या रेलवे स्टेशन वापस आ जाएंगे और अपनी प्रेसिडेंशियल ट्रेन से 3:50 पर वापस लखनऊ की ओर रवाना हो जाएंगे.
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सजाई जा रही अयोध्या
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 29 अगस्त को अयोध्या आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी अयोध्या को सजाने के निर्देश दिए हैं. रेलवे स्टेशन से लेकर राम कथा पार्क और राम कथा पार्क से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है. पूरे क्षेत्र को अलग-अलग रंगों से रंगा जा रहा है. जगह-जगह सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. यही नहीं रंग बिरंगी फूलों से अयोध्या को सजाया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन मार्ग पर रेड कारपेट बिछाई जा रही है. जिस से होते हुए राष्ट्रपति रामलला के मंदिर तक पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन से पहले अयोध्या में पकड़े गए केरल के संदिग्ध, रेड जोन के पास वाहन से पहुंचे
WATCH LIVE TV