अयोध्या: मां-बहन के कंकाल के साथ रह रही थी बेटी, मकान से बदबू आने पर हुआ खुलासा
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand594053

अयोध्या: मां-बहन के कंकाल के साथ रह रही थी बेटी, मकान से बदबू आने पर हुआ खुलासा

मौके पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह व सीओ अरविंद चौरसिया पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों मां-बेटी को मौत कब हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. विक्षिप्त अवस्था में मिली दीपा को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

अयोध्या: मां-बहन के कंकाल के साथ रह रही थी बेटी, मकान से बदबू आने पर हुआ खुलासा

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) की नगर कोतवाली से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक मां और बेटी का शव कंकाल (Skeleton) में बदल चुका था और एक बेटी विक्षिप्त अवस्था में उनके पास मिली है. मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामला देवकाली वार्ड में आदर्श नगर कालोनी है. 

बताया जा रहा है कि इस मकान में पूर्व एसडीएम विजेन्द्र श्रीवास्तव का परिवार रहता था. एसडीएम की मौत 1985 में ही हो गई थी. उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां रहती थीं. पत्नी पुष्पा और बेटी विभा का शव मौके से मिला है, जबकि बेटी दीपा विक्षिप्त अवस्था में मिली है.

fallback

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह व सीओ अरविंद चौरसिया पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों मां-बेटी को मौत कब हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. विक्षिप्त अवस्था में मिली दीपा को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. 

बताया जा रहा है कि एक और बेटी की मौत एक साल पहले हो चुकी है. इस खबर ने मानवीय संवेदनाओं पर भी सवाल खड़ा किया है कि आखिर इतने दिन तक किसी पास पड़ोसी ने क्या यह जानना उचित नहीं समझा कि घर बंद क्यों पड़ा है? घर से किसी तरह की कोई आवाज क्यों नहीं आ रही है? घर से बदबू आने पर सूचना दी जा रही है.

Trending news