असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या दौरे को लेकर तपस्वी छावनी के महंत ने जिला प्रशासन से अनुमति नहीं देने की मांग की है. महंत परमहंस आचार्य ने कहा है कि ओवेसी हमेशा नफरत भरा बयान देते हैं. ओवैसी देश में नफरत की राजनीति करना चाहते हैं.
Trending Photos
अयोध्या: असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या दौरे को लेकर तपस्वी छावनी के महंत ने जिला प्रशासन से अनुमति नहीं देने की मांग की है. महंत परमहंस आचार्य ने कहा है कि ओवेसी हमेशा नफरत भरा बयान देते हैं. ओवैसी देश में नफरत की राजनीति करना चाहते हैं. मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ भूमि मिली तो किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई लेकिन, ओवैसी सियासी लाभ के लिए उसको उकेरते रहते हैं.
ओवैसी की तुलना दूसरे जिन्ना से की
तपस्वी छावनी के महंत ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिंदू मुसलमान को लड़ाकर लोगों की हत्या करना चाहते हैं. यही नहीं परमहंस आचार्य ने ओवैसी की तुलना दूसरे जिन्ना के रूप में करते हुए कहा कि ओवैसी देश में दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं. लेकिन, यह संभव नहीं है. देश में जहां जहां एंटीनेशनल नारा लगता है, वहां ओवैसी के भड़काऊ भाषण लोगों मे एंटीनेशनल ब्रेन वास करते है.
जो अयोध्या को भूला उसे ईश्वर भी भूल जाते, ओवैसी को यूपी नहीं आना चाहिए- इकबाल अंसारी
परमहंस आचार्य ने कहा कि भारत में मुसलमानों की नागरिकता समाप्त होनी चाहिए. इनको बंटवारे के अनुसार मिले पाकिस्तान और बांग्लादेश में भेजा जाना चाहिए. क्योंकि जब देश का बंटवारा हुआ तो सभी मुसलमानों को पाकिस्तान जाना चाहिए था. क्योंकि मुसलमानों के लिए ही पाकिस्तान बना है.
'ओवैसी पाकिस्तान की तैयारी करें'
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान को गाली देना इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परमहंस आचार्य ने कहा ओवैसी पाकिस्तान की तैयारी करें और हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र घोषित हो. परमहंस आचार्य ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि मुस्लिमों की नागरिकता समाप्त की जाए. हिन्दू एक उदारवादी विचारधारा कोई भी समाहित हो सकता है. लेकिन, इस्लाम संकुचित है.
Pawan Singh New Song:"करेंट" भोजपुरी सॉन्ग रिलीज, VIDEO में देखें पवन सिंह का अलग अंदाज
ओवैसी की बयानबाजी से है ऐतराज
उनका कहना है कि जो अल्लाह को नहीं माने उनकी हत्या कर दो. अल्लाह को मानने वालों को पाकिस्तान मिला है तो हिंदुस्तान में हिंदुओं को आराम से जीने दो. हालांकि परमहंस आचार्य ओवैसी के पोस्टर वाले मामले में कहा कि ओवैसी ने पोस्टर में भूल सुधार किया है. लेकिन, राम मंदिर पर बयानबाजी से संत समाज को ऐतराज है.
WATCH LIVE TV