राम मंदिर के लिए कर रहे हैं ऑनलाइन दान तो ध्यान दें, फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐसे हो रही थी ठगी
आरोपियों ने ट्रस्ट की मूल वेबसाइट https://srjbtkshetra.org से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट srjbkshetra.org बनायी थी. इसके माध्यम से लोगों से धन संग्रह कर रहे थे.
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के जरिये बड़ी संख्या में लोग सहयोग कर रहे हैं. इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने राम मंदिर के नाम पर धन संग्रह करने वाली फर्जी वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने दो युवकों तेजवीर सिंह और गौरव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जब धोती पहन छात्रों ने खेला क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्री सुन दर्शक हुए खुश! आप भी देखें
ऐसे करते थे ठगी
डॉ. अनिल मिश्र ने अयोध्या के राम जन्मभूमि थाना में एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें आरोप लगाया था कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://srjbtkshetra.org से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट srjbkshetra.org के माध्यम से धन संग्रह किया जा रहा है. फर्जी वेबसाइट में मूल वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करके डाला गया है. ट्रस्ट के बैंक अकाउंट और क्यूआर कोड को बदल कर अपना खाता नंबर और क्यूआर कोड प्रदर्शित किया गया है. इस नकली वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन करने पर 7289066295@ybi के साथ तेजवीर सिंह दिखता है. जबकि वास्तविक में यह खाता गौरव कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है.
युवक ने किन्नर के साथ लिए सात फेरे, डेढ़ साल पहले हुई थी मुलाकात, अब लेंगे बच्चा गोद
संगीन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
वहीं, इस मामले पर सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419, 66 सी, 66 D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए आईटी की भी मदद ली जा रही है.
अब बरेली वाले कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे दिल्ली, मिलने वाली है ये सौगात
पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब राम मंदिर के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया हो. बीते दिनों कानपुर में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के नाम पर कुछ लोगों ने फर्जी रसीदें छपवाई और फिर भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर चंदा वसूला. हालांकि पुलिस ने एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई. लोगों ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने नकली रसीद देकर लोगों से राम मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी की है.
Viral Video: बिल्ली को पीठ पर बैठाकर कछुए ने चली ऐसी चाल, इंटरनेट पर मच गया धमाल
Viral Video: झूले में बैठकर डॉगी की नहीं रुक रही Smile, देखकर आपका भी बन जाएगा दिन
WATCH LIVE TV