अयोध्या आतंकी हमला: अदालत के फैसले का योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
Advertisement

अयोध्या आतंकी हमला: अदालत के फैसले का योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

आतंकी हमला पांच जुलाई 2005 में हुआ था. इसमें दो स्थानीय लोग मारे गए थे, जबकि अर्धसैनिक बल के सात जवान घायल हो गए थे. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद की विशेष अदालत के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें 2005 में अयोध्या में हुए आतंकी हमले के चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, जबकि एक अन्य आरोपी को बरी किया गया है. इस आतंकी हमले में दो स्थानीय लोग मारे गए थे जबकि सीआरपीएफ के सात जवान घायल हो गए थे.

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि अदालत के फैसले का स्वागत है. एक व्यक्ति को बरी करने के फैसले पर हम कानूनी राय लेने के बाद अपील करेंगे.

सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्निहोत्री ने इलाहाबाद में संवाददाताओं को बताया कि विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्रा ने प्रत्येक दोषी पर 2.4 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पांच जुलाई 2005 को हुआ था हमला
आतंकी हमला पांच जुलाई 2005 में हुआ था. इसमें दो स्थानीय लोग मारे गए थे, जबकि अर्धसैनिक बल के सात जवान घायल हो गए थे. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के पांच संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था.

Trending news