अध्यात्म के साथ खेल जगत में भी अयोध्या रचेगा इतिहास, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम लगभग तैयार, होंगे आईपीएल और टी-20 जैसे बड़े मैच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2694175

अध्यात्म के साथ खेल जगत में भी अयोध्या रचेगा इतिहास, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम लगभग तैयार, होंगे आईपीएल और टी-20 जैसे बड़े मैच

Ayodhya Stadium Update: अभी तक राम जन्मभूमि अयोध्या को अध्यात्म की नगरी के रूप में जाना जाता है लेकिन जल्द ही यह क्रिकेट जगत में भी इतिहास रचेगा. अयोध्या के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब जल्द ही यहां आईपीएल और टी 20 जैसे बड़े मुकाबले हुआ करेंगे.

अध्यात्म के साथ खेल जगत में भी अयोध्या रचेगा इतिहास, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम लगभग तैयार, होंगे आईपीएल और टी-20 जैसे बड़े मैच

Ayodhya News: अयोध्या अब सिर्फ आध्यात्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि खेल की दुनिया में भी नया इतिहास रचने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अगले दो महीनों में इसे खेल विभाग को सौंपने की तैयारी है.  

अयोध्या का बढ़ा है वैश्विक स्तर और महत्व
राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या का वैश्विक स्तर पर महत्व बढ़ा है, और अब सरकार इसे खेल जगत में भी नई पहचान दिलाने की दिशा में काम कर रही है. डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के तहत बनाए जा रहे इस क्रिकेट स्टेडियम का 85% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. और बचा हुआ काम भी तेजी से अंतिम चरण में है.

स्टेडियम का कार्यदायी संस्थान सीएनडीएस जल्द ही इसे पूरा कर खेल विभाग को सौंप देगा. इसके बाद एक तकनीकी कमेटी स्टेडियम का निरीक्षण करेगी और तय करेगी कि यहां रणजी ट्रॉफी, आईपीएल, टी-20 और वनडे जैसे बड़े मैचों का आयोजन कैसे किया जाएगा.

क्रिकेट स्टेडियम से मिलेगी अयोध्या को नई पहचान
अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम के शुरू होने के बाद अयोध्या में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां खेलने पहुंचेंगी और खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. यह स्टेडियम अयोध्या को एक नई पहचान और खेल पर्यटन को बढ़ावा देने का बेहतरीन जरिया बनेगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Ayodhya Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अयोध्या का नया एक्सप्रेसवे अवध की बनेगा शान, सुल्तानपुर समेत कई जिलों को जोड़ेगा, 52 गांवों की लगी लॉटरी

ये भी पढ़ें: BHU से पढ़े सैयद हसन रजा दिग्गज ज्योतिषाचार्य, सीएम योगी समेत एक हजार कुंडली बनाईं, 2027 को लेकर भविष्यवाणी की

Trending news

;