Ayodhya Temple Donation: महाकुंभ में बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे थे. इस भीड़ ने रामलला के चंदा में भी इजाफा किया. वहीं राम मंदिर ट्रस्ट ने करोड़ों की जमीनें खरीदी है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Ayodhya Temple Donation: वैसे तो हर रोज अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है, लेकिन महाकुंभ के दौरान यहां रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ के 45 दिनों में करीब तीन करोड़ भक्तों ने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिये. इतना ही नहीं इन भक्तों ने दिल खोलकर दान भी किया. इस अवधि में रामलला को 20 करोड़ का दान अलग-अलग माध्यमों से दिया गया. ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का विस्तार भी तेजी से हो रहा है. बताया जा रहा है कि चार महीने में ट्रस्ट ने 4.29 एकड़ जमीन खरीदी है.
क्यों खरीदी करोड़ों की जमीनें?
रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 जगहों पर कुल 4.29 एकड़ जमीन जमीन खरीदी है. जिसकी कीमत करीब 36.61 करोड़ रुपये है. हैबतपुर में पांच जगहों पर ट्रस्ट ने जमीन ली है. एक जगह 11194 स्क्वायर फीट तो एक अन्य जगह 5457 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी गई है. इसके अलावा हैबतपुर के तीन अन्य स्थानों पर करीब 1701, 3391 और 5516 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी गई है. ठीक ऐसे ही ट्रस्ट ने रानोपाली में 5490 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है.
कितनी हुई मंदिर की कमाई?
अब अगर बात करें राम मंदिर के कमाई की तो महाकुंभ ने अयोध्या की अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक असर डाला है. इन 45 दिनों में रामनगरी में करीब 2500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. छोटे-छोटे रोजगार से स्थानीय लोगों ने भी खूब कमाई की. उस दौरान रामलला के दरबार में हर दिन साढ़े तीन से चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. भीड़ ऐसी थी कि मंदिर को 18 से 19 घंटे खोलना पड़ा था. जिसके चलते जनवरी और फरवरी में कुल 26.89 करोड़ का दान मिला. इस दौरान 57 लाख का विदेशी दान भी प्राप्त हुआ.
देश ही नहीं विदेशों से भी मिला दान
रिपोर्ट्स की मानें तो राम मंदिर ट्रस्ट की आय में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में महाकुंभ के दौरान ट्रस्ट ने दान पात्र की संख्या 6 से बढ़ाकर 34 कर दी थी. 2023-24 में राम मंदिर ट्रस्ट को 376 करोड़ की आय हुई थी. इस साल के दो महीने में ही ट्रस्ट को 26. 89 करोड़ की कमाई हुई. जनवरी में 11.56 करोड़ तो फरवरी में 15.33 करोड़ का दान रामलला मिला. दान सिर्फ देश से नहीं मिला, बल्कि विदेशों से भी मिला है. जनवरी में 6 लाख और फरवरी में विदेशी भक्तों ने रामलला को 51 लाख का दान दिया. अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक रामलला को 10.43 करोड़ का विदेशी दान मिला. दान देने वालों में अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, आस्ट्रेलिया, कनाडा, मलयेशिया जैसे देशों के श्रद्धालु शामिल हैं.
कहां से कितना मिला दान?
अब अगर बात करें की दान कैसे मिला तो राम मंदिर को जनवरी और फरवरी में जो दान मिले हैं, वो दान काउंटर पर 4.22 करोड़ से 6.90 करोड़ है. वहीं दान पात्र से 5.90 करोड़ से 7.38 करोड़ और ऑनलाइन 1.36 करोड़ से 1.00 करोड़ मिला. इतना ही नहीं विदेशों से करीब 6 लाख से 51 लाख तक दान मिला.
यह भी पढ़ें: गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर से भव्य बनेगी छोटी काशी, 20 हजार वर्ग मीटर में बनेगा अयोध्या, मथुरा-बनारस जैसा गलियारा