CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण्य का नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने देवीपाटन मंडल की बैठक के दौरान यह ऐलान किया.
Trending Photos
गोंडा- अतुल यादव: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया.उन्होंने सुहेलवा वन्य जीव अभयारण्य का नाम बदलने की घोषणा की. सीएम योगी ने सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण होगा. सीएम ने गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में आने वाले सुहेलवा वन्य जीव अभयारण्य का नाम बदलने की घोषणा देवीपाटन मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान की.
गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजा देवी बक्श सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मुख्यमंत्री व उद्यमी विकास योजना के तहत देवी पाटन मंडल के 1423 युवाओं को 55 करोड रुपए का लोन वितरण किया है। साथ ही एक जिला एक उत्पाद के तहत 200 लोगों को टूल किट का भी वितरण किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की है।
समीक्षा बैठक में बहराइच, बलरामपुर,श्रावस्ती के अधिकारी और जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर के बड़ा बयान दिया कहा अगर कोई नौकरी दिलाने के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर या कुछ और दिलाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। तो आप लोग मत दीजिए अगर कोई भ्रष्टाचार में संलित पाया जाएगा तो समझ लीजिए कि उसके पीढ़ी की आखिरी नौकरी होगी और उसके पीढ़ी में किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
ऐसे लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करेगी ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां याद रखें। पुलिस भर्ती में बेटियां जिस तरीके से नियुक्त हुई है उसको देखते हुए हम लोगों ने आने वाली भर्तियों में 20 फ़ीसदी बेटियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। 2017 से पहले यूपी पुलिस में केवल 10000 महिलाएं थी अब महिलाओं की संख्या अधिक हो गई है। वीओ- सीएम योगी ने कहा कि जो लोग प्रयागराज महाकुंभ को बदनाम करने में लगे हुए थे उनके राज्यों में व्यापक हिंसा हो रही है उनसे वह हिंसा संभाली नहीं जा रही है।
उत्तर प्रदेश पहले बीमारू राज्य हुआ करता था युवाओं के सामने पहचान में काफी संकट थी आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं बल्कि समृद्ध राज्य है। पैसा नहीं होता तो क्या गोंडा का मेडिकल कॉलेज बन पाता पैसा नहीं होता था क्या गोंडा का इंजीनियरिंग कॉलेज बन पाता पहले गोंडा से लखनऊ जाने में 3 घंटे लगते थे अब पौने दो घंटे लगते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरू करने से पहले मंत्री राकेश सचान काफी चिंतित थे बोल रहे थे कैसे होगा हमने कहा कि मैं कमिश्नरी में जाऊंगा और वहां आपके साथ वितरण करूंगा और योजनाओं को लागू किया जाएगा।
आज योजना पूरे प्रदेश में लागू हो रही है युवाओं को खुद उद्यमी बनने के लिए लोन दिया जा रहा है। जो युवा नौकरी पाने के लिए दर-दर ठोकरे खा रहे थे आज वही युवा एक उद्यमी बन जाएंगे और वह दूसरे को रोजगार देंगे। 2017 से पहले यूपी की सातवीं अर्थव्यवस्था हुआ करती थी आज नंबर दो की अर्थव्यवस्था है। पहले जब मैं गोंडा आता था तो बरसात अगर हो जाती थी तो कार्यक्रम कैंसिल करने पड़ते थे। लेकिन आज ऐसे ऐसे संसाधन बन गए हैं कि जहां पर चाहे बरसात हो चाहे गर्मी हो चाहे ठंड हो कार्यक्रम हो जाएंगे कोई दिक्कत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश और नए भारत में बेईमानी और भ्रष्टाचार को लेकर कोई जगह नहीं है ना ही भारत में अपराधियों और अपराध के लिए कोई जगह नहीं है देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।