Ayodhya News : सीएम योगी रामनगरी में करेंगे'टाइमलेस अयोध्या' का उद्घाटन, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688156

Ayodhya News : सीएम योगी रामनगरी में करेंगे'टाइमलेस अयोध्या' का उद्घाटन, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक

Ayadhya Latest News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी दर्शन-पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों और रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों से मंथन करेंगे. 

 

Ayodhya News
Ayodhya News

Ayodhya News Hindi : अयोध्या में इस बार रामनवमी का उत्सव खास होगा. जिसमें 21 मार्च शुक्रवार को साएम योगी आदित्यनाथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी पांच घंटें तक रामनगरी अयोध्या में रहेंगे. वहां दर्शन-पूजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अयोध्या के विकास के साथ-साथ अफसरों के साथ मंथन करेंगे. 

कार्यलय में समीक्षा बैठक 
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9:30 बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे. वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी, फिर श्रीरामलला के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद राजसदन में लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे. इसके बाद रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत संयुक्त क्रेडिट कार्ड कैम्प में शामिल होकर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. यहां से आयुक्त कार्यालय सभागार पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे.

1100 से अधिक पात्रों को 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण 
सीएम योगी प्रयागराज में लधानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे और साथ ही अयोध्या कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ जाएंगे. इसके बाद सीएम योगी रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अयोध्या मंडल के 1100 से अधिक पात्रों को लगभग 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे. 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ रामनवमी मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे. इसकी तैयारी आदि को लेकर दिशा-निर्देश देंगे. रामलला की प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी रामनवमी होगी, जिसमें भगवान श्री रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य की किरण पड़ेंगी. रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सीएम योगी खुद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाओं पर बारीकी से चर्चा करेंगे. इस बार यह आयोजन और भी खास होगा. 

यह भी पढ़ें - रामनवमी पर फिर होगा रामलला का सूर्य तिलक, अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव की तारीखों का ऐलान

यह भी पढ़ें - Ayodhya: भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने में ज्यादा दिन नहीं दूर! रामनवमी-अक्षय तृतीया के लिए खास तैयारी

 

Trending news

;