Milkipur Result 2025: अयोध्या की हार का बदला पूरा, मिल्कीपुर में BJP ने सबसे बड़ी जीत से अखिलेश को दिखाया आइना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636934

Milkipur Result 2025: अयोध्या की हार का बदला पूरा, मिल्कीपुर में BJP ने सबसे बड़ी जीत से अखिलेश को दिखाया आइना

Milkipur Byelection Result 2025 Live:  मिल्कीपुर में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल की है, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार होना बाकी है. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान सपा के अजीत प्रसाद पर भारी पड़े हैं.

Milkipur Byelection Result 2025 Live

Milkipur Byelection Result 2025 Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने बंपर जीत हासिल है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस  सीट पर मोर्चा संभाला था. वहीं सपा की ओर से भी यादव कुनबा आखिरी समय तक यहां डटे रहे. यहां सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान समेत 10 उम्मीदवार मैदान में थे. दोनों ही प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे थे.

Milkipur Result 2025 LIVE: 13 राउंड की गिनती पूरी, प्रचंड जीत की ओर बीजेपी
बीजेपी के चंद्रभान पासवान ने 13 राउंड की गिनती के बाद बंपर बढ़त हासिल की है. बीजेपी 69418 वोट से आगे चल रही है. सपा प्रत्याशी को 32 हजार 608 वोट मिले. 

Milkipur Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में 5 राउंड में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाई
मिल्कीपुर राउंड 5 के बाद BJP  उम्मीदवार को 27115 वोट मिले. वहीं सपा उम्मीदवार को 12850 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 14265 मतों से आगे चल रहे हैं.

Milkipur Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में तीन राउंड में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाई
मिल्कीपुर में तीन राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. बीजेपी के चंद्रभानु प्रसाद 10 हजार 170 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मिल्कीपुर दूसरे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी ने ली बढ़त
मिल्कीपुर सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार 6 हजार 500 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Milkipur Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने ली बढ़त
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. 1 राउंड में 3995 वोटों से बीजपी के चंद्रभान पासवान आगे चल रहे हैं.

Milkipur Byelection Result 2025  Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने ली बढ़त 
शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने बढ़त बनाई है.

Milkipur Result 2025 LIVE: आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी ने लगाए आरोप
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी मतगणना स्थल पहुंचे हैं. उन्होंने प्री प्लानिंग तरीके से मतगणना होने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Milkipur Byelection Result 2025 Live: अवधेश प्रसाद ने किया जीत का दावा
सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने काउंटिंग से पहले सभी मतगणना अभिकर्ताओं को हलवा खिलाया. वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जीत की हुंकार भरी है. उनका कहना है कि मिल्कीपुर इतिहास रचने जा रही है. सपा उम्मीदवार 35 हजार वोटों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने मतगणना शुरू होने से पहले गायों को गुड़ खिलाकर जीत की कामना की.

Milkipur Byelection Result 2025 Live: बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने की पूजा-अर्चना
बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने मतगणना शुरू होने से पहले अपने घर में पूजा पाठ किया. और जीत की मनोकामना की.

Milkipur Byelection Result 2025 Live: 10 बजे आने लगेंगे रुझान
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतगणना 8 बजे शुरू हो जाएगी जबकि रुझान सुबह 10 बजे से आने शुरू हो जाएंगे.राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में काउंटिंग होगी. यहां कुल 14 टेबल मतगणना के लिए लगाई गई हैं. 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियों को तैनात किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - Milkipur By-Election Result 2025 Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

 

Trending news