New Vande Bharat to Ayodhya: राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ने के चलते अब उत्तर प्रदेश के एक और शहर से वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. रेलवे जल्द ही इसका ट्रायल करेगा. इससे न केवल सफर और सुविधाजनक और आरामदायक होगा बल्कि अयोध्या पहुंचने में समय भी कम लगेगा.
Trending Photos
Agra News: आगरा के यात्रियों के लिए खुशखबरी! जल्द ही आगरा से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. यह उत्तर मध्य रेलवे (NCR) आगरा मंडल की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. रेल मंत्रालय ने इस रूट पर ट्रेन के संचालन की मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसका परीक्षण भी किया जाएगा.
सात से आठ घंटे में पहुंचेगी अयोध्या
फिलहाल, आगरा से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों को 10-12 घंटे का समय लगता है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ 7-8 घंटे में यह सफर पूरा कर लेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर बनने के बाद से वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी.
वंदे भारत ट्रेन में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
- ट्रेन में 10 कोच होंगे, जिनमें 8 चेयरकार और 2 एक्जीक्यूटिव कोच शामिल होंगे.
- किराया जल्द ही रेलवे द्वारा घोषित किया जाएगा.
- यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिससे यात्रियों को बेहतरीन यात्रा अनुभव मिलेगा.
आगरा मंडल में चार वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं
1. भोपाल - निजामुद्दीन वंदे भारत
2. निजामुद्दीन - खजुराहो वंदे भारत
3. उदयपुर - आगरा वंदे भारत
4. आगरा - वाराणसी वंदे भारत
सबसे ज्यादा लोकप्रिय
आगरा - वाराणसी वंदे भारत सबसे ज्यादा लोकप्रिय साबित हुई है, जिसमें पिछले छह महीनों में सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया है.
आगरा को स्लीपर वंदे भारत भी मिलेगी
रेलवे जल्द ही आगरा मंडल को पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन देने की योजना बना रहा है. यह ट्रेन निजामुद्दीन से इंदौर के बीच चलेगी. अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन 10 से 12 कोच वाली होगी और जल्द ही इसका ट्रायल किया जाएगा.
फिलहाल चलने वाली ट्रेनें
अभी आगरा से अयोध्या के लिए मरुधर एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस चलती हैं। मरुधर एक्सप्रेस को आगरा से अयोध्या तक पहुंचने में 10 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत यह दूरी कुछ ही घंटों में तय कर लेगी.
जल्द ही रेलवे इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा, जिससे श्रद्धालु और यात्री आरामदायक व तेज सफर का आनंद ले सकेंगे.