Ayodhya Latest News : अयोध्या शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के श्रीचरणों में शीश झुकाने के साथ हनुमानगढ़ी में भी हाजिरी लगाई. साथ ही जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया.
Trending Photos
Ayodhya News Hindi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या रामनगरी पहुंचे. सीएम योगी ने अपने दौरे का आगाज हनुमानगढ़ी के चरणों में हाजिरी लगाकर किया. यहां उन्होंने संतों से भी मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के चरणों में भी दंडवत प्रणाम किया.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
शुक्रवार सुबह तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन व स्थानीय लोगों से मिलने के उपरांत मुख्यमंत्री रामनगरी पहुंचे. जहां रामकथा पार्क स्थित हैलीपेड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. रामकथा पार्क से सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे. जहां रामभक्त संकटमोचन हनुमान के दरबार में दर्शन किए. सीएम ने दर्शन-पूजन के उपरांत निकलते समय जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया.
संतों से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में संतों से भी मुलाकात की. यहां मुख्यमंत्री सबसे पहले महंत प्रेमदास महाराज जी से मिले. इसके बाद मुख्यमंत्री यहां अन्य संतों से भी मिले और उनका हालचाल जाना.
निर्माण कार्यों के बारें में ली जानकारी
मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश झुकाया. मुख्यमंत्री ने यहां विधिवत दर्शन-पूजन भी किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने मुख्यमंत्री को यहां चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राकेश सचान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, चंद्रभानु पासवान आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - Ayodhya News : सीएम योगी रामनगरी में करेंगे 'टाइमलेस अयोध्या' का उद्घाटन, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
यह भी पढ़ें - रामनवमी पर फिर होगा रामलला का सूर्य तिलक, अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव की तारीखों का ऐलान