Trending Photos
अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन भी करेंगे. इस सिलसिले में मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान शनिवार को अयोध्या पहुंचे और एक प्रतिज्ञा ली. आजम खान ने कहा है कि यदि 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया तो वह उसी दिन सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे.
अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे आडवाणी और जोशी, चंपत राय ने की पुष्टि
खुद को सूर्यवंशी मुसलमान बताने वाले आजम खान का कहना है कि उन्होंने भी राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया है और भगवान राम के भक्त हैं. आजम खान ने कहा कि भगवान राम को किसी धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता. इसलिए वह भी राम मंदिर भूमि पूजन का साक्षी बनना चाहते हैं. आजम खान ने कहा कि वह भगवान राम को ही अपना आराध्य मानते हैं. आजम खान ने रामलला के दर्शन भी किए और राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय महंत रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
लकड़ी के आसन से चांदी के सिंघासन पर विराजमान हुए रामलला के तीनों भाई, CM रहे मौजूद
राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन और आधारशिला रखने के कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी लोग शामिल होना चाहते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर राम मंदिर ट्रस्ट ने बहुत कम लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. ऐसी खबर है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सिर्फ 200 अतिथियों को ही राम मंदिर भूमि पूजन और आधारशिला कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
WATCH LIVE TV