रामपुर: रामपुर (Rampur) में होने वाले उपचुवान (UP by-election) के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) भी इन दिनों चुनावी सभाएं कर रहे हैं और जनता के बीच में जाकर अपने ऊपर हुए जुल्म-ए-दास्तान को बयां कर रहे हैं. एक बार फिर मंच से उन्होंने प्रदेश की सरकार और प्रशासन पर निशाना साधकर अपना दुख जनता के सामने रखा और अपनी पत्नी तंजीन फातिमा (Tanzin Fatima) के लिए जनता से वोट मांगें.
आजम खान ने अपने और परिवार वालों से खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बारे में बोले. उन्होंने कहा कि आज मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी गुजर चुकी मां के खिलाफ एफआईआर हुई. 75 साल की बेवा बहन को पुलिस हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले गई.
रुमाल से अपने आंसू पोछते हुए आजम खान ने कहा कि वह अब मुकदमों और पुलिस की जांच के कारण टूट चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हम पर 307 का मुकदमा दर्ज किया गया, ये गैरत हमें लेकर डूब गई दोस्तों... उन्होंने कहा कि हमारे साथ ये इल्जाम भी जाएगा की हमने मुर्गियां-बकरियां चुराई हैं. मंच से उन्होंने कहा कि आरोप लगा कि हमने तो मुर्गियां-बकरियां चुराई और तो और हमारी बीवी को भैस चोर बता दिया.
उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि बताओ इस अहसास के साथ कोई खुद्दार इंसान किस तरह जिंदा रह सकता है, लेकिन मैं जिंदा हूं. मैं मुजरिम हूं, अपराधी हूं. मैं आप लोगों को खुशी देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हम अपने आपको बेच नहीं सके, आपको बेच नहीं सके.
लाइव टीवी देखें
रामपुर सांसद ने कहा कि मुझे महिला थाने बुलाकर पूछा जा रहा है कि देश के बाहर आपकी कितनी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में जीत का हिसाब अभी तक नहीं दे सके हैं. न जाने विधानसभा उपचुनाव के बाद क्या-क्या होगा.